इस हफ्ते की फिल्म : परी

By: Mar 4th, 2018 12:10 am

निर्देशक : प्रोसित राय

निर्माताः  अनुष्का शर्मा, कारनेश शर्मा

कलाकार : अनुष्का शर्मा, परब्रत चैटर्जी, रजत कपूर, रितांभरी

दिव्य हिमाचल रेटिंग : ***/5

शादी के बाद अपनी पहली ही फिल्म में अनुष्का शर्मा सिल्वर स्क्रीन पर अपने फैन्स से एक ऐसे डरावने किरदार में नजर आएंगी, जो उनके फैन्स को बस डराता रहेगा। अनुष्का के फैन्स ने कभी सोचा होगा कि  पिछले साल बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का ने इस फिल्म को बनाने का ऐलान किया,  वह फिल्म इतनी डरावनी होगी।  उस समय तो अनुष्का के फैन्स के मन में एक ही ख्याल आया होगा कि  फिल्म ‘फिल्लौरी’  में खूबसूरत भूतनी बन चुकी अनुष्का इस बार परियों की ड्रेस में नजर आएंगी, पर यह क्या था कि बहुत ज्यादा डरावनी भूतनी के रूप में। इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है। अलबत्ता, सवा दो घंटे की इस पूरी फिल्म को देखने के बाद हमारा सुझाव है  जिन लोगों का दिल कमजोर है वह इस फिल्म को न देखें, बच्चे भी देखने से बचें। बता दें, यह कोई परियों की कहानी नहीं है, अलबत्ता अंत तक यह फिल्म ऐसी हॉरर मूवी है जो दर्शकों की हर क्लास को डराने में काफी हद तक कामयाब है।  इसके बावजूद फिल्म में कई ऐसे खौफनाक सीन्स हैं जिन पर सेंसर को कैंची चलानी चाहिए थी। फिल्म में अनुष्का बेहद डरावने और ऐसे लुक में नजर आती हैं, जो अपने फैन्स को डराती है, फिल्म के ज्यादातर सीन में चेहरे से लेकर हाथों और पांवों पर खून के निशान और खरोचों के साथ नजर आती अनुष्का फिल्म में जब भी नेल कटर से अपने हाथों और पांवों के नाखूनों को काटती हैं, उन सीन में ज्यादातर दर्शक समझ ही नहीं पाते कि आगे क्या होने वाला है। कोलकाता और बांग्ला देश के ढाका शहर के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म के ज्यादातर हिस्से को डायरेक्टर ने डॉर्क शेड में शूट किया है तो वहीं बालीवुड की भूतहा हॉरर फिल्मों से अपनी इस फिल्म को टोटली डिफरेंट बनाने की चाहत में डायरेक्टर प्रोसित रॉय ने कई सीन को अलग-अलग एंगल से शूट किया है।

अर्नब (परमब्रत चैटर्जी) और पियाली (रितांभरी चक्रवर्ती) की शादी फाइनल हो चुकी है, दोनों की फैमिली इस शादी के लिए रजामंद है। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे से मिलते हैं, ताकि एक-दूसरे के बारे में कुछ जान पाएं। कोलकाता के एक पार्क में इसी मुलाकात के साथ इस फिल्म की शुरुआत होती है। इस मुलाकात के बाद अर्नब अपनी फैमिली के साथ कार से घर लौट रहा है, इसी दौरान अर्नब की आंखों के सामने रोड पर एक अजीबोगरीब घटना होती है। इसी घटना के बाद अर्नब पहली बार जब रुखसाना खातून (अनुष्का शर्मा) से मिलता है तो उस वक्त उसकी हालत बेहद दयनीय होती है। रुखसाना के हाथों और पैरों पर चोट के निशान हैं, जरा सी लाइट और अगरबत्ती की खुशबू से भी बुरी तरह डरने वाली रुखसाना से अर्नब की हमदर्दी हो जाती है। अपनी मां की नाराजगी के बावजूद अब रुखसाना को अपनी कार से उसके घर छोड़ने जाता है, लेकिन रुखसाना एक घने जंगल में कार से उतरकर अपने घर जाना चाहती है। अनुष्का की दिल को छूती एक्टिंग उनके फैन्स को लंबे अर्से तक याद रहेगी, लेकिन फिल्म देंखे अपने रिस्क पर ही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App