उत्कृष्ट कार्यों पर युवाओं को सम्मान

By: Mar 19th, 2018 12:10 am

नाहन —चुनाव लड़ने से कोई नेता नहीं बन सकता, बल्कि समाज में नेतृत्व करने की क्षमता रखने वाले व्यक्ति को नेता की संज्ञा दी जा सकती है चाहे वह एक स्वयं सहायता समूह का ही नेतृत्व कर रहा हो।  यह बात विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने रविवार को जिला परिषद भवन में नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस इत्यादि द्वारा कभी चुनाव नहीं लड़ा अपितु उनमें समाज को नई दिशा देने की क्षमता विद्यमान थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, डा. भीमराव अंबेडकर, स्वामी दयानंद इत्यादि महापुरुष समाज के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने युवा संघर्ष समिति शिलाई को 25 हजार का चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया।  इससे पहले युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र मुकुल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समारोह में जिला के विभिन्न क्षेत्र से आए कुल 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 40 प्रतिभागियों द्वारा युवा संसद में भाग लिया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जिला के 50 युवक मंडल, 32 स्वयं सहायता समूहों, 25 कौशल विकास केंद्र के प्रतिभागियों और 21 सफल युवाओं जिनमें प्रसिद्ध मैराथन धावक सुनील शर्मा, अंतरराष्ट्रीय पेसापालो खेल की खिलाड़ी शालू शर्मा, लक्ष्मी शर्मा सहित अन्य युवाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।  इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, जिप सदस्य विनय गुप्ता और मनीष चौहान, नसीम मोहम्मद दीदान, असलम खान, अमर सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App