ऊना कालेज प्रदेश में नंबर वन

By: Mar 31st, 2018 12:40 am

एआईसीटीई दिल्ली ने कोई कमी न पाए जाने पर एमसीए-एमबीए विंग को दी जीरो डेफिशेंसी की मान्यता

ऊना – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना के एमसीए-एमबीए विंग को एआईसीटीई (आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन) दिल्ली ने जीरो डेफिशेंसी की मान्यता दे दी है। साथ ही ऊना प्रदेश का एकमात्र ऐसा कालेज बन गया है, जिसमें एआईसीटीई ने कोई कमी नहीं पाई है। एआईसीटीई से पूरी तरह से मान्यता मिलने के बाद अब ऊना कालेज से एमसीए-एमबीए की डिग्री कर रहे विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। जीरो डेफिशेंसी मिलने पर कालेज प्रबंधन अब कम्प्यूटर क्षेत्र की कई नामी व बेहतरीन कंपनियों के साथ भी टाइअप कर सकेगा। इसके लिए कालेज प्रबंधन ने कई नामी कम्प्यूटर कंपनियों के साथ एमओयू साइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऊना कालेज के एमसीए-एमबीए विंग को जीरो डेफिशेंसी की सूचना एआईसीटीई की टीम ने मैसेज के माध्यम से दी। 13 मार्च, 2018 को एआईसीटीई की तीन सदस्यीय टीम ने ऊना कालेज का दौरा किया था, जिसमें एमसीएम-एमबीए विंग का निरीक्षण कर इसमें विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई गई थी। इस निरीक्षण के दौरान ऊना कालेज एआईसीटीई के सभी मानकों पर खरा उतरा और ऊना कालेज प्रबंधन को विभागीय औपचारिकताएं पूरी करने के लिए दिल्ली में बुलाया था। कालेज टीम ने सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए जो भी दस्तावेज मांगे थे, इन्हें एआईसीटीई के दिल्ली स्थित कार्यालय में जमा करवाए। रिपोर्ट जमा कर ऊना लौटी टीम को जीरो डेफिशेंसी की सूचना 29 मार्च को मैसेज के माध्यम से मिली। ऊना कालेज के प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद शर्मा ने बताया किएआईटीसीई की टीम ने ऊना कालेज को जीरो डेफिशेंसी की मान्यता दी है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसका श्रेय कालेज के मेहनती स्टाफ को जाता है।

कालेज और छात्रों को यह लाभ

एआईसीटीई से जीरो डेफिशेंसी मान्यता मिलने के लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। अब कालेज कम्प्यूटर क्षेत्र की बेहतरीन कंपनियों के साथ टाइअप कर सकेगा। इससे पहले कंपनियां एआईसीटीई से मान्यता न होने के चलते कैंपस इंटरव्यू के लिए मना कर देती थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App