ऊना कालेज में गरजी एबीवीपी  

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, रूसा के खिलाफ बोला हल्ला

ऊना – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई ने महाविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पारस व इकाई अध्यक्ष अमित राणा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर धरना किया गया। उन्होंने कहा कि रूसा के तहत समेस्टर सिस्टम से छात्रों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 35 दिन भी कक्षाएं लगती नहीं है और परीक्षाएं शुरू हो जाती है न तो रिजल्ट समय पर आते है। इस कारण हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि रूसा के तहत सेमेस्टर सिस्टम को हटाया जाए। छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए व भारी भरकम फीस बढ़ोतरी वापस ली जाए। अगर प्रदेश सरकार विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को पूरा नही करती तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेगी। इसकी पूर्णतः जिम्मेदारी प्रदेश विश्विद्यालय व प्रदेश सरकार की होगी। इस मौके पर इकाई मंत्री रजत सहोता, विनय, साहिल, अभिषेक, अमन, कार्तिक, हरदीप, आकाश, जयबीर, दीपा, ममता, प्रियंका, महिका, अनमोल, विकास, दीपक, योगेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App