एक दिन में सिर्फ 40 का ही चैकअप

By: Mar 8th, 2018 12:05 am

 सरकाघाट —भूतपूर्व सैनिकों के लिए जहां सरकार ने करोड़ों रुपए  खर्च कर प्रदेश के हर जिला व  उपमंडल में पोलीक्लीनिक तो खोल दिए हैं।  वहीं, सरकाघाट स्थित एक्स सर्विस  मैन कंट्रीब्यूट्री हैल्थ स्कीम के तहत बने पोलीक्लीनिक में  पिछले कई दिनों से बेहतर सुविधाएं न मिलने पर लाखों की संख्या में टीहरा, सरकाघाट, अवाहदेवी, सज्याओपिपलू, चोलथरा और गद्दीधार तक के भूतपूर्व सैनिकों ने कड़ा रोष जताया है। भूतपूर्व सैनिकों में मनोहर लाल, देशराज, दीनानाथ, पवन,  राम लाल, रोशन लाल, मिलखी राम, धर्म सिंह, कश्मीर सिंह,  हीरा लाल, टेक चंद, परमा राम, बंशी लाल, ज्ञान चंद, पूर्ण चंद, मस्त राम, ओम चंद, बख्शी राम, संजय कुमार  व रोशन लाल आदि ने बताया कि पोलीक्लीनिक में केवल एक ही विशेष चिकित्सक है। उन्होंने बताया कि 80 से 90 वर्ष के बुजुर्गों को लाठी के सहारे घंटों लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। अस्पताल में केवल दिन में 40 मरीजों का ही चैकअप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पातल में स्टाफ  की कमी व जरूरी दवाइयों हाइपर टेंशन, शुगर आदि की उपलब्ध नहीं हो रही है। डाक्टरों की कमी से कई बार मरीजों को दूसरे निजी अस्पतालों में हजारों रुपए खर्च कर टेस्ट व चैकअप करवाना पड़ रहा है। उक्त समस्या के बारे में अस्पताल के अधिकारी कर्नल रमेश चंद   दूलिया ने बताया कि समस्या ध्यान में है। संबंधित विभाग चंडीगढ़  में अन्य डाक्टरों की तैनाती के लिए मांग कर दी है। उन्होंने बताया कि पालीक्लीनिक में ऑनलाइन माध्यम से मरीजों  की पर्चियां काटी जा रही हैं, जिस कारण भूतपूर्व सैनिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App