एक नजर

By: Mar 11th, 2018 12:01 am

शराब की 792 बोतलों के साथ धरा युवक

कैथल— चौकी किठाना पुलिस द्वारा डस्ट गश्त दौरान गुलियाना के पास से ठेका शराब तस्कर को काबु करते हुए 648 बोतल अंगे्रजी, 120 बोतल देशी शराब, 24 बोतल बीयर सहित कुल 66 पेटी शराब व बीयर तथा तस्करी में प्रयुक्त ब्लैरो पीकअप गाड़ी को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि चौकी किठाना प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक सुरेश कुमार की टीम कैथल-जींद रोड़ पर डस्ट गश्त दौरान करीब तीन बजे गुलियाना के नजदीक नाकाबंदी किए हुए थी। पुलिस द्वारा कैथल की तरफ से आई एक संदिग्ध ब्लैरो गाड़ी की तलाशी दौरान गाडी में लदी कुल 66 पेटीयों से 648 बोतल अंगे्रजी, 120 बोतल देशी शराब, 24 बोतल बीयर लोड पाई गई, जिनके बारे में  चालक कोई परमिट आदी नहीं दिखा सका तो शराब व गाडी को कब्जा पुलिस में ले लिया गया। पुछताछ दौरात तस्कर की पहचान जिला जींद के गांव नगूरां निवासी अनिल कुमार के रुप में हुई, जिसके खिलाफ आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।

कैथल में कबाड़ की दुकान में चोरी

कैथल— रात के समय कबाडी की दुकान से चोरी करने के मामले में वांछित आरोपी को थाना चीका पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया, जिसके कब्जा से हजारों रुपये मुल्य की चोरीशुदा संपत्ती तथा वारदात में प्रयुक्त महेंद्रा जम्बो गाडी कब्जा पुलिस में ले ली गई। वारदात में लिप्त दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि थाना चीका के हैडकांस्टेबल कृष्ण कुमार की टीम द्वारा दबिश देते हुए करीब 30 वर्षीय आरोपी विजय निवासी डेहा बस्ती चीका को काबु कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर गुहला रोड स्थित शैलर शैड से चोरी की वारदात में प्रयुक्त दस टायर वाली महेंद्रा जम्बो गाड़ी नं. एचआर64-9052 को कब्जा पुलिस में ले लिया गया। गाडी के अंदर कैबिन में छिपाई गई चोरीशुदा संपत्ती भी बरामद कर ली गई, जिसमें 65 नट लोहा, 64 डिबरी लोहा, 2 हुक ट्राली, एक हुक ट्रैक्टर, 3 गैस कट्टर व एक घरेलु फ्रिज की मोटर शामिल है।

जुआ खेलते रंगे हाथ धरे तीन

कैथल— अनाज मंडी सीवन में ताश से जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को थाना सीवन पुलिस द्वारा काबु कर उनके कब्जा से 12750 रुपए नकदी व ताश गड्डी बरामद की गई है। पुलिस पीआरओ रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि सीवन पुलिस के हैडकांस्टेबल अमरजीत सिंह, ईएएसआई सतीश कुमार, सिपाही धर्मपाल व एसपीओ महेंद्र की टीम को शाम करीब 5:30 बजे गश्त दौरान गुप्त सुचना मिली, कि अनाम मंडी में एक छप्पर नीचे कुछ युवक ताश से जुआ खेल रहे है। पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए तीनों को धर दवौचा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App