एचपीयू में नए सत्र को प्रवेश शेड्यूल जारी

By: Mar 20th, 2018 12:01 am

शिमला — एचपीयू के एमसीए विभाग ने नए सत्र में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। एचपीयू सहित रीजनल सेंटर धर्मशाला और निजी कालेजों के लिए भी इसी शेड्यूल के तहत प्रवेश प्रक्रिया करवाई जाएगी। एमसीए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. किशोरी लाल बंसल का कहना है कि सभी फार्म ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। एमसीए कोर्स के लिए किसी तरह के कोई प्रोस्पेक्टस नहीं मिलेंगे। विवि की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश फार्म छात्र भर सकते हैं। एमसीए कोर्स के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि दो अप्रैल से तय की गई है। इस कोर्स के लिए पहली मई तक आवेदन किए जा सकेंगे। विभाग 31 मई को एमसीए की प्रवेश परीक्षा करवाएगा। एमटेक कम्प्यूटर साइंस की प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी। एमटेक कम्प्यूटर साइंस के लिए दो मई से दो जून तक आवेदन प्रवेश परीक्षा फार्म भर सकेंगे। कम्प्यूटर साइंस विभाग में एमसीए की 120 और एमटेक की 20 सीटें हैं। कम्प्यूटर साइंस विभाग में एमसी कोर्स की कुल 120 सीटें हैं, इन सीटों में 30 सीटें सबसिडाइज्ड और 90 सीटें नॉन सबसिडाइज्ड हैं। इसके अलावा दो सीटें सिगंल गर्ल चाइल्ड के लिए आरक्षित हैं। साथ ही एमटेक कम्प्यूटर साइंस में 20 सीटें हैं, जिसमें 18 सीटें सेल्फ फाइनांसिंग और दो सीटें एकल बेटी के लिए आरक्षित हैं। प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर ही प्रवेश छात्रों को कोर्सेज में मिलेगा। छात्रों को आवदेन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी विवि की वेबसाइट पर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App