एम्स आने से पहले लालू ने नर्सों संग खिंचवाई फोटो

By: Mar 23rd, 2018 12:03 am

नई दिल्ली— चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब चल रही है और उन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स भर्ती कराया गया है। दुमका कोषागार मामले में लालू के वकील प्रभात कुमार ने कोर्ट से खराब सेहत का हवाला देते हुए कम सजा देने की अपील की है। रिम्स से लालू की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह स्टाफ नर्सों के साथ फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। फोटो में लालू किसी नीली टी-शर्ट में बैठे हैं और उनके आस-पास नर्सें खड़ी हुई हैं। लालू फोटो में मुस्करा रहे हैं, लेकिन वह पहले से दुबले दिख रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी में स्टोन है। ऐसी खबरें है कि उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया जा सकता है। रांची के रिम्स अस्पताल में अभी उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उन्हें एम्स भेजे जाने पर फैसला रिम्स प्रबंधन को लेना है।

तेज प्रताप को सीबीआई से क्लीनचिट

नई दिल्ली — बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में कहा है कि तेज प्रताप यादव द्वारा कोई आपराधिक कार्य सामने नहीं आया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब तेज प्रताप यादव का आरोपी मोहम्मद कैफ और जावेद के साथ फोटो पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी। इसी के साथ सीबीआई की क्लीन चीट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई बंद कर दी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर बाद में कोई आपराधिक भूमिका सामने आती है तो याचिकाकर्ता हाई कोर्ट जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App