एम्स के लिए ज्यादा चिंता न करे विपक्ष

By: Mar 15th, 2018 12:06 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले; बड़ा संस्थान है, औपचारिकताओं में वक्त तो लगेगा ही

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बिलासपुर के कोठीपुरा में खुलने वाले एम्स के लिए विपक्ष बिना वजह चिंतित न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार इसके लिए बेहद गंभीर है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री खुद कर चुके हैं। केंद्रीय कैबिनेट से इसकी मंजूरी हुई है। कुछ औपचारिकताएं रहती हैं। प्रदेश को इतना बड़ा संस्थान मिला है। कुछ वक्त तो लगेगा ही। विपक्ष इस मामले में जल्दी में क्यों है, यह समझ से बाहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी औपचारिकताएं एडवांस्ड स्टेज में हैं, केंद्र सरकार एचएचसीसी जो केंद्र सरकार का ही उपक्रम है, शेष बची औपचारिकताओं को जल्द पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह सदन को आश्वस्त करवाना चाहते हैं कि प्रदेश हित में इतना बड़ा संस्थान जल्द बनें, यह सरकार की भी चिंता है। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस संस्थान के लिए 1351 करोड़ की राशि सैद्धांतिक तौर पर मंजूर की जा चुकी है। शेष राशि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनने के बाद स्वीकृत होगी। मामला पेचिदा नहीं है सीधा व सरल है। दरअसल विपक्ष की तरफ से कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री व श्रीनयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने सवाल किया था कि जब पेश किए गए बजट में एम्स के लिए 1351 करोड़ के प्रावधान का जिक्र किया गया है तो जो सवाल बुधवार को पूछा गया, उसमें इसका जिक्र क्यों नहीं। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि एम्स के लिए टेंडर व धन का प्रावधान केंद्र सरकार का विषय है। यह संस्थान जल्द सिरे चढ़ें केंद्र व प्रदेश सरकारें इसके लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में विपक्षी सदस्यों को आश्वासन देते हुए यह भी कहा कि केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट को लेकर जो भी सूचना आएगी, उसकी जानकारी जुटाई जाएगी।

सांसद कह रहे हैं पैसा ही नहीं आया

विधायक रामलाल ठाकुर ने यह सवाल भी उठाया था कि भाजपा के ही एक सांसद कह रहे हैं कि एम्स के लिए अभी तक पैसा नहीं आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App