एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने पांच पुलिस कर्मीयो को रिसवत लेने के आरोप मैं किया सस्पेंड

By: Mar 29th, 2018 10:47 am

ऊना– एसपी दिवाकर शर्मा ने रिश्वत लेने के आरोप में 3 होमगार्ड और 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से जिला पुलिस में हड़कम्प मच गया है। जबकि बुद्धिजीवी वर्ग ने एसपी की इस कार्रवाई की सराहना की है। आरोपी पुलिस कर्मियों व होमगार्ड जवानों से नकदी भी बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार SP दिवाकर शर्मा को काफी समय से वाहन चालको को तंग करने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एसपी दीवाकर शर्मा सादी बर्दी में मुबारकपुर में पहुंच गए। एसपी ने करीब दस बजे मुबारिकपुर चोंक पर पहुंच गए। जहां उन्होंने देखा कि पुलिस का कोई नाका नहीं लगा हुआ है। काफी देर इंतजार करने के बाद करीब 10:40 पर पुलिस की एक टीम वहां पर आई और नाका लगा दिया। एसपी दीवाकर कोने में खड़े होकर नाका कर्मियों की गतिविधियों को देखते रहे। इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक वहां पर आकर रुकी जिसकी पुलिसकर्मी व होमगार्ड जांच करने लगे। तभी एक होमगार्ड जवान ने वाहन चालक से गाड़ी छोड़ने की आवाज पर कुछ पैसे ले लिए। एसपी ने तुरंत गाड़ी चालक को नीचे उतारा और उक्त होमगार्ड जवान से पूछताछ की तब उन्होंने सच कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी व होमगार्ड जवान गाड़ियों को नाके से निकलने पर मोटी रकम लेते थे। एसपी ने जिस पर 2 पुलिस कर्मियों व 3 होमगार्ड जवानों को सस्पेंड कर दिया। डीएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App