ऐतिहासिक होगा धर्मपुर नलवाड़ मेला

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

धर्मपुर – पांच से नौ अप्रैल तक चलने वाले देव व नलवाड़ मेले को लेकर तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं और इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सही करवाने के लिए कलाकारों के ऑडिशन रखे गए हैं और चयनित कलाकारों को उनकी योग्यता के अनुसार कार्यक्रम करने का समय दिया जाएगा । एसडीएम धर्मपुर व मेला कमेटी के अध्यक्ष एचएस राणा ने बताया कि इस बार मेले को अलग रूप दिया जाएगा और मेला ऐतिहासिक हो इसके लिए तैयारियों को अतिंम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए कमेटियों को अलग-अलग कार्यभार दिया गया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम  के लिए कलाकारों के ऑडिशन  29 व 30 को होंगे। उन्होंने कहा कि 29 तारीख को सुंदरनगर, पद्धर, चच्योट, मंडी, गोहर व 30 मार्च को सरकाघाट, धर्मपुर व जोगिंद्रनगर के कलाकारों के ऑडिशन रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि प्लाटों, झूलों, अस्थायी दुकानों व डोम की नीलामी निर्धारित तिथि पर ही होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App