ओवर स्पीड पर नपे 15 चालक, जुर्माना वसूला

By: Mar 30th, 2018 12:05 am

मंडी – तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर मंडी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनएच-21 पर गुरुवार को मंडी सदर पुलिस ने सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में 15 वाहन चालकों को ओवर स्पीड वाहन चलाते हुए पकड़ा है। डोपलर राडार की मदद से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के दौरान पुलिस ने 15 वाहन चालकों से यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर छह हजार रुपए का जुर्माना मौके पर वसूल किया है। इसके साथ ही पुलिस ने बिना सीट बैल्ट और बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के भी मौके पर चालान किए। एसएसओ सदर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने दस वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित अथारिटी को निलंबित करने के लिए भी भेजे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App