कनिष्ठ अभियंता के 380 पद भरें

By: Mar 11th, 2018 12:01 am

संघ ने प्रदेश सरकार से उठाया मामला, तकनीकी कर्मियों की भी मांगी तैनाती

बिलासपुर— हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड कनिष्ठ अभियंता एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ ने कनिष्ठ अभियंताओं के 380 रिक्त पद जल्द भरने की वकालत की है। संघ का कहना है कि कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पदों का असर कामकाज पर पड़ रहा है। इसके अलावा प्रत्येक अनुभाग में रोजमर्रा के प्रयोग का बेहतर क्वालिटी के आवश्यक सामान के साथ ही तकनीकी कर्मचारी भी उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को अच्छी सेवाएं मिल सकें। यह भी कहा गया कि यदि विद्युत बोर्ड लिमिटेड को घाटे से उबारने के लिए प्रदेश सरकार व प्रबंधन उचित व कारगर कदम उठाते हैं, तो संघ उसमें पूरा सहयोग देगा। शनिवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र की अध्यक्षता में बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि कनिष्ठ अभियंताओं व अतिरिक्त सहायक अभियंताओं को पीपीसीएल की तर्ज पर नौ व 16 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने पर समयबद्ध संशोधित वेतनमान दिसंबर 2011 से देय है, इसे जल्द से जल्द लागू व जारी किया जाए। फील्ड कार्यालयों से मुख्य अभियंता कार्यालय में एपीआर (वार्षिक प्रगति रिपोर्ट) समय पर न भेजे जाने पर गहरा रोष जताते हुए कहा गया कि इसकी वजह से उनकी पदोन्नति में देरी हो रही है। इस लेटलतीफी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह भी मांग की गई कि बोर्ड प्रबंधन प्रत्येक मंडल व वृत्त से यह रिपोर्ट हर साल सितंबर माह तक मुख्य अभियंता कार्यालय में पहुंचनी सुनिश्चित की जाए।

इन्होंने भरी हाजिरी

प्रदेश स्तर की इस बैठक में संघ के प्रदेश महासचिव केसी भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह, होशियार सिंह, विजय सिंह, ललित कौशल, भूपेंद्र टाडू, सुरेश शर्मा व डा. मनोहर लाल आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App