कमरा एक, कक्षाएं पांच

By: Mar 16th, 2018 12:05 am

लझयाणी स्कूल भवन की हालत खस्ता, छात्रों की सेहत पर संकट

भोरंज  – शिक्षा विभाग की ढील समझें या सरकारों की अनदेखी जो आज के युग में पांच कक्षाओं के छात्र-छात्राएं एक कच्चे बदहाल कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं। शिक्षा विभाग को बार-बार बताने पर भी विभाग की नींद नहीं खुल रही है। शायद विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। उपमंडल भोरंज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लझयाणी में पांच कक्षाएं एक ही कमरे में पिछले कई सालों से चलाई जा रही हैं। वह कमरा भी जर्जर हालत में है और कभी भी गिर सकता है। छात्रों की जान जोखिम में डालकर बच्चों को वहां बिठाया जा रहा है। एक तरफ  तो सरकारें शिक्षा के विकास के दावे करती हैं, लेकिन ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं। स्कूल में 40 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी कमरे में स्कूल का सामान भी रखा हुआ है। कमरे की हालत देखकर कोई नहीं कह सकता कि यहां बच्चे बैठाए जाते हैं। ऐसे स्कूल में कौन माता-पिता अपने बच्चों को भेजेंगे, जहां एक जर्जर कमरे में पांच कक्षाएं बैठाई जाती हैं। वहीं मुख्याध्यापिका बबीता कुमारी का कहना है कि कई वर्षों से एक ही कमरे में पांच कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक कमरे के लिए बजट मिला है एक कमरे का निर्माण किया जा रहा है। बीपीईओ भोरंज सुखदेव सिंह का कहना है कि एक कमरे का निर्माण किया जा रहा है। अगर स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ती है, तो ही बजट का प्रावधान होता है। बच्चों की संख्या के हिसाब से ही दूसरे कमरे के लिए बजट का प्रावधान होगा। अगर बच्चों की संख्या बढ़ती है, तो विभाग को इसके बारे में अवगत करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App