कर्मियों को चार फीसदी अंतरिम राहत

By: Mar 10th, 2018 12:01 am

प्रदेश सरकार पर बढ़ेगा 260 करोड़ का बोझ, जुलाई, 2017 से मिलेगी राशि, अगले वित्त वर्ष में अनुबंध के लिए दोगुना वेतन

शिमला— राज्य सरकार ने अपने दो महीने के कार्यकाल में कर्मचारी वर्ग को एक दफा अंतरिम राहत और महंगाई भत्ते की किस्त जारी की है। इन्हें करीब एक हजार करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसके बाद भी सरकार ने अपने बजट में ऐलान किया है कि कर्मचारियों को जुलाई, 2017 से चार फीसदी अंतरिम राहत और दी जाएगी, जिससे सरकार पर 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह राशि नियमित कर्मचारियों और पेंशनरों को दी जाएगी। अंतरिम राहत भविष्य में होने वाले वेतन संशोधन में समायोजित की जाएगी। अभी तक पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशें नहीं आई हैं, जिससे पहले सरकार कर्मचारियों को लगातार राहत प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐलान किया कि आगामी वित्त वर्ष में अनुबंध कर्मचारियों को मूल वेतन व ग्रेड-पे का दोगुना वेतन स्वरूप प्रदान किया जाएगा। पार्टटाइम वाटर कैरियर का मानेदय 1900 से बढ़ाकर 2200 रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। मिड-डे मील वर्करों को भारत सरकार द्वारा एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार उन्हें अतिरिक्त 500 रुपए की राशि दे रही है, उसे बढ़ाकर 800 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा एसएमसी अध्यापकों का पारिश्रमिक 20 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा हुई है। सरकार ने आशा वर्करों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का भी ऐलान किया है। उनको एक हजार रुपए प्रतिमाह की जगह पर अब 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की ओर से 1750 रुपए अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा, जिससे उनका कुल मानदेय 4750 रुपए हो जाएगा। आंगनबाड़ी सहायक को अब 900 रुपए अतिरिक्त मानदेय मिलेगा, जिससे उनका कुल मानदेय 2400 रुपए हो जाएगा। वहीं जलरक्षकों का मानदेय 1700 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान किया गया है।

अब 225 रुपए होगी दिहाड़ी

प्रदेश सरकार ने दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी भी बढ़ा दी है। अभी उनको 210 रुपए प्रतिदिन की राशि दी जाती है, जिसके बढ़ाकर 225 रुपए कर दिया गया है। ऐसे कर्मचारियों को 450 रुपए मासिक का लाभ होगा। इसके साथ सरकार ने कर्मचारी आवासों के निर्माण के लिए 65 करोड़ तथा रखरखाव के लिए 25 करोड़ का बजट रखा है।

ये हुए ऐलान

 मिड-डे मील वर्करों को 800 रुपए प्रतिमाह  पार्टटाइम वाटर कैरियर के लिए 2200 रुपए  एसएमसी अध्यापकों का पारिश्रमिक 20 फीसदी बढ़ा  आशा वर्करों को 1250 रुपए  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4750 व सहायिकाओं को2400 रुपए  जलरक्षकों का मानदेय 2100 रुपए प्रतिमाह


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App