कांगड़ा के सोनू बने सुकेत केसरी

By: Mar 29th, 2018 12:11 am

सुंदरनगर —सुंदरनगर का राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में सुकेत केसरी का खिताब कांगड़ा के सोनू ने जीता, जबकि ध्वाल अखाड़ा के मुकेश ने सुकेत कुमार का खिताब जीता है। फाइनल मुकाबला प्रज्जवल कंसा चौक व ध्वाल के मुकेश कुमार के बीच में हुआ, जिसमें मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।  बुधवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री, बागबानी, सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बेहतर आयोजन के लिए मेला तथा खेल आयोजन समिति को बधाई दी और समापन तक कुश्ती के फाइनल मैच का आनंद लिया। कुश्ती प्रतियोगिता के सुकेत केसरी खिताब के लिए प्रथम रहे कांगड़ा के पहलवान सोनू को 41 हजार और गुर्ज तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले अमृतसर के रिंपल पहलवान को 31 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस बार 19 वर्ष से कम आयु के पहलवानों में सुकेत कुमार खिताब के विजेता मुकेश कुमार को 20 तथा कंसा चौक के पहलवान प्रज्जवल को उपविजेता रहने पर 15 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान की गई है। इस बार प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले पहलवान को 3500, क्वार्टर फाइनल को 5000 और सेमीफाइनल के पहलवानों को 11000 तथा जूनियर वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल को 3000, क्वार्टर फाइनल को 4000 और सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले पहलवानों को 5000 की राशि बतौर पुरस्कार भेंट की गई। इस अवसर पर एसडीएम राहुल चौहान, तहसीलदार उमेश शर्मा सहित आयोजन गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App