कांस्टेबल भर्ती पर फैसला कानूनी राय के बाद

By: Mar 5th, 2018 12:01 am

सरकार ने विधि विभाग को भेजी फाइल, इंटरव्यू करवाने की जिद्द पर अड़ा है पुलिस विभाग

शिमला – सरकार पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में कानूनी राय ले रही है। जानकारी के अनुसार सरकार ने भर्ती के संबंधी फाइल विधि विभाग को भेजी है। माना जा रहा है कि कानूनी राय के बाद सरकार इस पर कोई फैसला लेगी। राज्य में पुलिस भर्तियों का मामला करीब छह महीने से लटका हुआ है। भर्तियों में इंटरव्यू करवाने का पेंच फंसा हुआ है। पुलिस विभाग इंटरव्यू करवाना चाह रहा है, जबकि राज्य में सरकार ने सभी तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्तियों में साक्षात्कार खत्म कर दिए हैं। हालांकि इस बारे में पिछली कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया था, लेकिन राज्य में बनी नई सरकार ने भी इंटरव्यू खत्म करने के बारे में पहले के आदेशों पर मुहर लगा दी है। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने पर लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के बाहर की जा रही भर्तियों पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार इनके बाद की जा रही भर्तियों की समीक्षा कर रही है। पुलिस विभाग हर बार खुद ही कांस्टेबल की भर्तियां करता है और इन भर्तियों को कर्मचारी चयन सेवा आयोग के माध्यम करवाना संभव नहीं है। इसकी वजह यह है कि इनके लिए पहले फिजिटल टेस्ट करवाने होते हैं और बाद इसके कुछ अंक भी जोड़े जाते हैं। हाल ही में पुलिस विभाग की ओर से सरकार के सामने फिर से भर्तियों का मामला रखा गया था। विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि इन भर्तियों के लिए इंटरव्यू करवाने ही होंगे। इसकी वजह यह है कि पुलिस कांस्टेबल भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करने के लिए इसके भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव नहीं किया गया। इसके बिना इंटरव्यू खत्म नहीं किया जा सकता। विभाग की ओर से दलील सरकार को दी गई है कि इन भर्तियों पर कोई विवाद नहीं हुआ है। ऐसे में यदि सरकार इसे रद्द करती है, तो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार सरकार के फैसले को न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं। ऐसे में विभाग को कांस्टेबल भर्तियां जारी रखने और इनके लिए इंटरव्यू करवाने की अनुमति मिलनी चाहिए। सरकार ने विधि विभाग से इस मामले पर कानूनी राय मांगी है। कानूनी राय के बाद सरकार इस बारे में सरकार फैसला लेगी। संभवतः सरकार ये भर्तियां जारी रखने का फैसला ले सकती है।

परीक्षा में 27 हजार हैं पास

पुलिस विभाग सभी जिलों के लिए कांस्बेटलों की भर्ती कर रहा है। इसके तहत कुल 1200 पद भरे जा रहे हैं। विभाग इसके लिए दो अक्तूबर को लिखित करवाकर दस अक्तूबर को इसका परिणाम भी जारी कर चुका है। इस परीक्षा में करीब 27 हजार उम्मीदवार उत्तीर्ण रहे, लेकिन इस बीच 12 अक्तूबर को विधानसभा चुनावों का ऐलान होने पर विभाग अपने स्तर पर भर्ती प्रक्रिया जारी नहीं रख सका।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App