खांसी-जुकाम ने पहुंचाया अस्पताल

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

नौहराधार —मौसम के लगातार बिगड़ते तेवर ने लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालना शुरू कर दिया है। अचानक बढ़ रही ठंड कभी एकाएक गर्मी के चलते जिला में सर्दी, खांसी व जुकाम के मरीजों की संख्या में पहले से दस फीसदी बढ़ोतरी हुई है, वहीं वायरल की चपेट में आकर रोजाना क्षेत्रों के अस्पतालों में इलाज के लिए लोग पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले बच्चों में से कुछ को बुखार ने जकड़ा है, तो कुछ पर इंफेक्शन हावी है। डाक्टर के अनुसार मौसम में चल रहा उतार-चढ़ाव इसका एक बड़ा कारण है। इसके चलते बीमारियां शिशुओं पर ज्यादा हावी हो रही हैं। बच्चों के अलावा अस्पतालों में आने वाले दूसरे मरीज अधिकतर सर्दी, खांसी, जुकाम, छाती में इन्फेक्शन, आंखों में भारीपन व शरीर में दर्द आदि के लक्षणों  वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं। मौसम बदलाव के चलते इन बीमारियों का पैदा होना स्वाभाविक सी बात है। यदि  ऐहतियात नहीं बरती गई तो इसके गंभीर परिणाम भी सामने आ सकते हैं। उधर, बीएमओ संगड़ाह संदीप शर्मा ने बताया कि आजकल मौसम के चलते अधिकतर शिशु खांसी, जुकाम व बुखार के आ रहे हैं। हालांकि दूसरे लोग भी इन्फेक्शन के चलते अस्पतालों में आ रहे हैं। यह सब मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण हो रहा है। उन्होंने एहतिहात बरतने की सलाह दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App