खुदरा आबकारी दुकानों का आबंटन 18 को

By: Mar 11th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —उपायुक्त हमीरपुर राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला हमीरपुर की खुदरा आबकारी दुकानों का आबंटन लॉटरी द्वारा 18 मार्च को आबकारी घोषणाओं वर्ष 2018-19 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा। जिला हमीरपुर में कुल 125 आबकारी दुकानों का आबंटन किया जाना है। इसके लिए 49 आबकारी इकाइयों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक दस से 18 मार्च सुबह आठ बजे तक किसी भी दिवस में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रपत्र सहायक आबकारी कराधान आयुक्त हमीरपुर, आबकारी व कराधान अधिकारी नादौन तथा आबकारी एवं कराधान निरीक्षक बड़सर वृत्त के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। आबकारी इकाईयों के लिए देशी व अंग्रेजी शराब का वार्षिक कोटा व वार्षिक आबकारी शुल्क तथा अन्य विस्तृत जानकारियां सहायक आबकारी कराधान आयुक्त हमीरपुर के मोबाइल नंबर या दूरभाष से प्राप्त की जा सकती हैं। आवेदन शुल्क दस हजार से लेकर चालीस हजार है, जो कि न लौटाए जाने वाली राशि है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App