गंदे पानी का नाला बन गई सड़क

By: Mar 31st, 2018 12:05 am

बिझड़ी – उपमंडल बड़सर में सड़कों की दिन-प्रतिदिन बिगड़ती हालत प्रशासन व संबंधित विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है, साथ ही जनता को सुरक्षित सफर करवाने वाले दावों की पोल खोल रही है। क्षेत्र में जहां एक ओर क्षतिग्रस्त सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। वहीं दूसरी ओर वाहन चालक व राहगीर टूटी सड़कों पर चलने के लिए विवश हैं। बता दें कि बिझड़ी से घोड़ी-धबीरी लगभग 13 किलोमीटर लंबाई वाली संपर्क सड़क  पिछले दो वर्षों से पैचवर्क के लिए तरसी हुई है। इस सड़क मार्ग की कई वर्ष पहले टायरिंग हुई थी। बीच-बीच में विभाग द्वारा मरम्मत भी की जाती रही है, लेकिन पिछले दो वर्षों से संपर्क सड़क की दशा सुधारने में प्रशासन व संबंधित विभाग पूरी तरह असफल रहा है। इन दिनों बिझड़ी से घोड़ी-धबीरी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा कई जगहों पर सड़क के बीच गंदा पानी खड़ा रहता है। बड़े-बड़े गड्ढों में तबदील सड़क कई हादसों का कारण बन रही है। लोगों द्वारा खरीदी गई महंगी गाडि़यों के स्पेयर पार्ट क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से बदलवाने पड़ रहे हैं। राहगीरों को धूल, मिट्टी और टूटी सड़कों  की वजह से परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन बावजूद इन सबके संबंधित विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। अभी तक सड़कों की दशा सुधारने के लिए प्रशासन व विभाग के पास कोई ठोस विकल्प या रणनीति नहीं है। इसी सड़क मार्ग पर चौकी बड़ाग्रां में पिछले तीन महीनों से पेवर ब्लॉक का काम भी चला हुआ है, जोकि आज तक पूरा नहीं हो पाया है। स्थानीय गांववासी सुनील ठाकुर, किशोर चंद, विकास ठाकुर, मनोज, साहिल, प्रेम चंद, प्यार चंद, अरविंद, विशाल, सरोज कुमारी, जमना देवी व जगदेव  ने प्रशासन व सबंधित विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही संपर्क सड़क मार्ग को सुधारा जाए और पेवर ब्लॉक का अधूरा पड़ा  निर्माण कार्य भी पूरा किया जाए। लोक निर्माण विभाग  बड़सर के अधिशाषी अभियंता संतोष कटोच ने बताया कि बिझड़ी से घोड़ी धबीरी संपर्क सड़क मार्ग कई जगहों से टूटा है। चौकी बड़ा ग्राम में पेवर ब्लॉक का कार्य अभी अधूरा है। समस्या उनके ध्यानार्थ है। शीघ्र ही समय पर सड़क की दशा सुधारने व पेवर ब्लॉक लगाने का काम पूरा कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App