गुरनजर की ताल पर थिरका डेंटल कालेज

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

बीबीएन —भोजिया डेंटल कालेज का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह युवा प्रतिभाओं की धमाकेदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। युवा दंत चिकित्सकों ने जहां पहाड़ी नाटी पर वाहवाही लूटी वहीं भांगडे़ की प्रस्तुति पर भी खूब तालियां बटोरीं। यानी की सांस्कृतिक संध्या के आगाज से लेकर अंजाम तक पंडाल में मौज़ूद युवा थिरकते रहे।  भोजिया डेंटल कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय एक्सटेस्टी फेस्ट-2018 में पंजाब, हिमाचल के डेंटल कालेज के प्रशिक्षु दंत चिकत्सकों ने शिरकत की। इस आयोजन की सांस्कृतिक संध्या के आकर्षण पंजाबी गायक  गुरनजर ने पंजाबी पॉप गीतों और हिंदी फिल्मी तरानों के जरिए खूब समां बांधा। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच में छात्र व छात्राओं के वर्ग में भोजिया डेंटल कालेज ने पांवटा कालेज को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। भोजिया कालेज के आकिब जावेद को प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर चुना गया। वालीबाल में पांवटा ने बाजी मारी। मलपुर स्थित भोजिया डेंटल कालेज में आयोजित फेस्ट में पंजाबी गायक गुरनजर ने उड़े जब जब जुल्फे तेरी…, गौरियां पैरा दे बिच चांदी दियां झांझरा.., पंजतारा.., तू लोंग में लाची तेरे पीछे गवाची समेत दर्जनों गीत पेश कर वाहवाही लूटी। फाइनल में पांवटा साहिब की टीम को पराजित किया। भोजिया ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पांवटा की टीम 65 रन ही बना सकी। भोजिया के आकिब जावेद को बेस्ट प्लेयर चुना गया। छात्राओं ने भी पांवटा साहिब की टीम को पराजित किया। भोजिया की मनीषा, कोमल सना, अक्षिता, नेहा व निधि ने पहले खेलते हुए 42 रन बनाए। जवाब में पांवटा की टीम 33 रनों पर सिमट गई। वालीबाल में पांवटा साहिब की टीम ने खिताब पर कब्जा किया। फाइनल में पांवटा साहिब की टीम ने सुंदरनगर की टीम को पराजित किया। इस मौके पर भोजिया के निदेशक विक्रम भोजिया, प्रिंसीपल अजय छाबड़ा. पांवटा साहिब के निदेशक डा. गौरव गुप्ता, सुंदर नगर के डा. जज, डा. बलजीत, डा. रेशभ, डा. अजय बंसल, डा. रीतू बतरा, डा. करण नंदा, एचआर अग्रवाल, शक्ति कुमार समेत पंजाब, हिमाचल के डेंटल कालेज के तीन सौ छात्रों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App