ग्राम विकास में आएगी तेजी

By: Mar 11th, 2018 12:01 am

शिमला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किया गया वर्ष 2018-19 का कर मुक्त, ग्रामोन्मुखी एवं विकासशील बजट सराहनीय है। पूर्व विधायक एवं सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाहटा ने कहा कि यह बजट आर्थिक दबाव के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा बजट प्रस्तुत करना उनकी सूझबूझ का परिचायक है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस बजट से ग्राम विकास में तेजी आएगी। बागबानी के क्षेत्र में 1134 करोड़ की बागबानी योजना चलाकर इस वर्ष 100 करोड़ रुपए खर्चने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत कॉलीनल रूट स्टाक आयात करना, सीए स्टोर का निर्माण करना तथा नींबू प्रजाति के फलों के लिए योजना बनाना प्रमुख कार्य होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App