घास के नीचे खैर के मोच्छे

By: Mar 4th, 2018 12:05 am

शाहतलाई – पुलिस ने कोटधार धनी सरकारी जंगल से काटे हुए खैर पेड़ मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार जहां लोग होली पर्व खेलने में मशगूल थे, वहीं पर पुलिस विभाग के घुमारवीं डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल पुलिस थाना तलाई की टीम के साथ पिछड़ा कोटधार क्षेत्र के धनी जंगलों में चली खैरों के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने वाले आरोपियों को तलाश रही थी। पुलिस ने जंगलों को खंगालते हुए काटेंगे खैर। पेड़ों का सुराग लगाते हुए लाखों रुपए के खैर के मोच्छों की बरामदगी कर ली है। पुलिस ने इस मामले में सुभाष चंद सपुत्र गोपाल चंद निवासी धनी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर आयु 27 वर्ष को खैरों के मोच्छों सहित हिरासत में ले लिया है। उपरोक्त व्यक्ति ने यह खैर की लकड़ी के पीस अपनी घास की खाली के नीचे छिपा रखे थे। पुलिस ने खैर के पेड़ों को काटने के लिए किए गए आरी, दराट व कुल्हाड़ी इत्यादि इस्तेमाल इन औजारों को भी आरोपी से बरामद कर लिया है। वन विभाग द्वारा काटे गए इन खैर के पेड़ों की कीमत चार लाख रुपए आंकी गई है। हालांकि अभी भी पुलिस को इनकी टहनियां इत्यादि की नहीं मिल पाई हैं। ज्ञात रहे कि वन विभाग के बीट गार्ड पवन कुमार द्वारा पुलिस थाना तलाई में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी जंगल धनी से 17 खैरों के पेड़ काट लिए हैं। जबकि मौके पर उनके ठूंठ ही रह गए हैं। पुलिस ने वन विभाग की शिकायत के आधार पर गुरुवार को भी एएसआई लक्ष्मीचंद के नेतृत्व में मौके पर एक टीम भेज दी गई थी। इसने कुछ काटे गए खैर के पेड़ों के मोच्छों को जंगल में ही छिपाकर झाडि़यों में रखा था जिसे बरामद कर लिया गया है। शुक्रवार को मौके पर काटे गए पेड़ों से यह भी मालूम होता है यह कुल्हाड़ी वन माफिया द्वारा 10-12 दिन पहले चलाई गई है क्योंकि वह काटें खैर के बचे हुए ठूंठ और मौके पर पड़ी टहनियां सूखने लग पड़ी हैं। हालांकि वन विभाग की मानी जाए तो उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह मामला एक या दो दिन पहले का अपनी शिकायत में बताया है। जंगलों को खंगालने गई इस टीम में थाना प्रभारी श्याम प्रसाद भारद्वाज, एएसआई लक्ष्मीचंद, आरक्षी रवि कुमार इत्यादि भी मौके पर रहे। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी व्यक्ति से गहन छानबीन चल रही है, जिसमें पुलिस को छानबीन अनुसार और भी सफलता इस मामले में हाथ लग सकती है। उधर, पुलिस थाना तलाई ने पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर चोरी का मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व वन विभाग अधिनियम की धारा 41 व 42 के तहत दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत इस मामले सुलझाकर एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। बिलासपुर वन विभाग के साथ ही काटे गए खैर व श्रीनयनादेवी जंगलों के चल रहे खैर मामले में अभी तक कोई भी वन माफिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App