घुमारवीं में नारी शक्ति को सलाम

By: Mar 9th, 2018 12:07 am

घुमारवीं – घुमारवीं में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बचत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया। बाल विकास परियोजना विभाग के तत्त्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नारी शक्ति को नमन किया। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान देकर पुरस्कृत किया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर कठलग की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता कांता देवी को बेस्ट वर्कर्ज का खिताब दिया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर बेहतर कार्य करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लालवान की चंपा देवी को इनाम दिया गया। घुमारवीं प्रथम की शीला देवी को बेस्ट सहायिका का पुरस्कार दिया गया। जबकि बेस्ट स्वयं सहायता समूह का इनाम लुहारवीं की शकीला देवी,व सेऊ की शालिनी को मिला। इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को एसडीएम शशीपाल शर्मा ने इनाम वितरित किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी कौशल्या बंसल ने विभाग में चलाए जा रहे महिलाओं व लड़कियों के उत्थान के कार्यक्रमों तथा योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर डीएसपी राजेंद्र जसवाल, उषा ठाकुर, शीतल भारद्वाज, राकेश सेठी, सुरेश चंदेल, सुनील कुमार, विक्रांत चौहान,  कीर्ति भारद्वाज, श्याम देई, इंदु मति, विनोद कुमारी, शकुंतला देवी, श्वेता शर्मा व संजीव शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App