चालक-परिचालक संघ के चुनावों पर मंथन

By: Mar 26th, 2018 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश राजकीय, अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक संघ के सभी जिलों में चुनाव जल्द करवाए जाएंगे। शिमला में संघ की एक बैठक में इस बारे में मंथन किया गया। संघ की बैठक सामुदायिक भवन खलीणी में हुई। बैठक में शांति स्वरूप को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा राजकीय, अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक संघ के चुनाव करवाने के लिए पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। शांति स्वरूप ने कहा कि पूरे प्रदेश में संघ के चुनाव करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले चरण में लाहुल-स्पीति, किन्नौर, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर व कुल्लू जिला में चुनाव करवाए जाएंगे। शांति स्वरूप ने कहा कि हाल ही में शिमला में कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा जो चुनाव करवाए गए थे, वे अवैध हैं। उन्होंने कहा कि संघ का प्रदेश अध्यक्ष अबकी बार शिमला जिला का होगा और वह चालक वर्ग से ही बनाया जाएगा। डोजर एवं आपरेटर वर्ग के कर्मचारियों को प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनने दिया जाएगा। इस बैठक में रोशन राजटा, मदन जरयाल, भूपेंद्र सिंह, नारायण, कृष्ण सिंह, कांगड़ा के प्रधान राज कुमार, चंबा से मदन सिंह केसाथ कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App