चैंबर की खुदाई बनी मुसीबत

By: Mar 25th, 2018 12:02 am

कांगड़ा —गुप्त गंगा मार्ग पर सीवरेज के चैंबर की खुदाई ने वाहन चालकों को मुश्किल में डाल दिया है। नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है तो सीवरेज विभाग ने गुप्त गंगा  मार्ग को पूरी तरह उखाड़ कर रख दिया है। जिस वजह से आने-जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार सड़क की खुदाई करने से न केवल उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि सड़क भी कमजोर हो गई है । उल्लेखनीय है कि गुप्त गंगा मार्ग को कुछ समय पहले कंकरीट का बनाया गया है, ताकि इस मार्ग पर मजबूती रहे, लेकिन बार-बार की खुदाई की वजह से यह सड़क बर्बाद होकर रह गई है। दीगर  है टांडा जाने वाले मरीजों को इसी रोड से अस्पताल ले जाया जाता है । खराब सड़क की वजह से एंबुलेंस में जाने वाले मरीजों को भी तकलीफ झेलनी पड़ती है, लेकिन सीवरेज महकमे को इससे कोई लेना-देना नहीं है। टांडा रोड पर वैसे भी पहले से  खराब सड़क ने वाहन चालकों को परेशान कर रखा है तो वहीं अब इसी मार्ग पर सीवरेज की खुदाई के कारण मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। लोगों का कहना है कि जब एक बार सीवरेज का चैंबर बना दिया गया तो बार-बार सड़क उखाड़ने का क्या औचित्य है। अगर चैंबर में कुछ समस्या है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है । यह पड़ताल का विषय है । सीवरेज विभाग की वजह से आए दिन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन कांगड़ा की सड़कों को बर्बाद करने का क्रम जारी है । यह कब खत्म होगा लोगों में इसे लेकर संशय है। एसडीएम कांगड़ा शशिपाल नेगी का कहना है कि वह इस मसले को देख रहे हैं और विभागीय अधिकारियों को यह पूछा जाएगा कि आखिर रोज-रोज ऐसी नौबत क्यों आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App