चैत्र में उबला ऊना

By: Mar 16th, 2018 12:05 am

ऊना – बुधवार को ऊना में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। आलम यह था कि अधिकतम 35.7 डिग्री को टच कर गया। यह पहला मौका है, जब जिला में चैत्र माह इतना गर्म दर्ज हुआ है। जिला में न्यूनतम पारा 14.7 डिग्री रहा। यही हाल रहा, तो अप्रैल-मई में हालात गंभीर हो सकते हैं। ऊना जिला में गर्मी का तापमान बढ़ते ही आग ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। जिला में अधिकतर वन क्षेत्र के साथ सटी आबादियों में आग की घटनाएं घटना शुरू हो गई हैं। ऊना के बसोली, बंगाणा, अंब, चिंतपूर्णी, गगरेट क्षेत्र में भी आग की घटनाएं घटित हो रही हैं। ऊना जिला में हर वर्ष मौसम का तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस से भी क्रॉस कर जाता है, जिसके ऊना में आग की घटना सर्वाधिक घटती होती हैं। अग्निशमन केंद्र ऊना में कर्मचारियों की कमी हमेशा ही खलती रही है। अग्निशमन विभाग में कई पद खाली हैं, लेकिन अस्थायी तौर पर होमगार्ड जवानों से ही काम चलाया जा रहा है। स्टेशन फायर आफिसर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उसके बाद यह पद अभी तक नहीं भरा गया है। वहीं, फायर आफिसर मेडिकल लीव पर हैं। फायर आफिसर का कार्यभार लीडिंग फायरमैन को सौंपा गया है। इसके अलावा लीडिंग फायरमैन, फायरमैनों व चालकों के कुछ पद भी खाली पड़े हुए हैं। वहीं, रिक्त स्थानों पर गृह रक्षक फायरमैनों व चालकों की तैनाती की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में आग की 198 घटनाएं ऊना जिला में कहर बरपा चुकी हैं। यह आग की घटनाएं करीब करीब दो करोड़ से अधिक लील गई। इस बार भी गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग की घटनाएं होना लाजिमी हैं। ऊना जिला में आग की यह घटनाएं ऊना जिला में अधिकतर अप्रैल, मई माह में घटती हैं। जनवरी 2017 माह में आठ आग की घटनाओं में तीन लाख 87 हजार नुकसान, फरवरी माह में सात घटनाओं में नौ लाख 59 हजार, मार्च माह में 14 घटनाओं में 42 लाख 59 हजार, अप्रैल में 45 घटनाओं में 51 लाख 75 हजार, मई में 82 घटनाओं में 42 लाख पांच हजार, जून में पांच घटनाओं में 43 हजार 500, जुलाई में नौ घटनाओं में दस लाख 96 हजार, अगस्त में नौ घटनाओं में पांच लाख दो हजार, सितंबर माह में दो घटनाओं में पांच लाख पांच हजार, अक्तूबर माह में सात घटनाओं में सात लाख 17 हजार, नवंबर माह में दो घटनाओं में पांच लाख 80 हजार, दिसंबर माह में आठ घटनाओं में सात लाख 1000 का नुकसान हुआ है। इसके अलावा जनवरी 2018 में तीन घटनाओं में 34 हजार, फरवरी माह में तीन घटनाओं में एक लाख 15 हजार का नुकसान हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App