चौड़ा मैदान में खूनी संघर्ष

By: Mar 1st, 2018 12:09 am

शिमला  —मंगलवार को कोटशेरा और संजौली कालेज में एबीवीपी और एसएफआई के बीच हुई हाथापाई बुधवार को खूनी संघर्ष में तबदील हो गई।  बुधवार को सुबह एक बार फिर से ये छात्र संगठन कैंपस से बाहर चौड़ा मैदान में एक-दूसरे के साथ भिडे़। इस बार छात्र संगठनों ने एक- दूसरे संगठन के कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियारों से हमला किया। इस घटना को लेकर एक-दूसरे संगठन के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। घटना सुबह  साढे़ दस बजे के करीब हुई जिस समय छात्र कैंपस  के बाहर चौड़ा मैदान में थे।  छात्रों ने एक दूसरे पर तेज धार हथियारों से हमला किया। इस पूरी घटना में एबीवीपी के दो छात्रों को चोटें भी आई हैं।  इसमें एक छात्र शिवम के हाथ और सर पर दराट से हमलें में गंभीर चोटेें आई हैं। इसके अलावा एक छात्र हैप्पी को भी चोटें आई हैं। घटना के विरोध में एबीवीपी ने उपायुक्त कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया। घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिमला महानगर इकाई का आरोप है कि गुंडागर्दी का नमूना पेश करते हुए कोटशेरा महाविद्यालय में अभविप के कार्यकर्ताओं पर एसएफआई ने दराट से हमला किया गया।  मामले पर  एबीवीपी ने शिमला एसपी  को न्यायिक जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है, वहीं घटना को लेकर एसएफआई ने एबीवीपी पर आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह चौड़ा मैदान में  एबीवीपी के कार्यकर्ता लड़कियों के साथ बदतमीजी कर रहे थे और इस दौरान एबीवीपी ने डंडों व हथियारों से एसएफआई के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया। एसएफआई के कोटशेरा इकाई सचिव क्रांति ठाकुर ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के आउटसाइडर कालेज में प्रवेश करते हैं। इसको लेकर शिकायत प्रशासन को भी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महाविद्यालय में लिंग संवेदनशील कमेटी भी नहीं है जो छात्राओं से होने वाली छेड़छाड़ पर कार्रवाई कर सके।  अभी तक एसएफआई की ओर से एबीवीपी द्वारा हमला किए जाने और कार्यकर्ताओं के घायल होने बारे कोई पुष्टि नहीं की गई है। जबकि एबीवीपी ने एसएफआई के खिलाफ

मामला भी बालूगंज थाना में दर्ज करवाया है।

इनके खिलाफ हुई एफआईआर

एबीवीपी के कार्यकर्ता शिवम कुमार ने पुलिस में एसएफआई के कार्यकर्ता अनिल ठाकुर, क्रांतिवीर सिंह, दिपांशु, विपिन शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि इन कार्यकर्ताओं द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ता राहुल, अजय, दिनेश, मनोज को धमकाया और उन पर हमला  करने के साथ ही उनको जान  से मारने की धमकी भी दी है। इन एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर मामला बालूगंज थाना में दर्ज कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App