जेपी नड्डा के चयन पर फैसला आज!

By: Mar 5th, 2018 12:20 am

शिमला – खाली होने जा रही राज्यसभा की एक सीट पर भाजपा किसे चुनकर भेजेगी, इसका फैसला सोमवार को लिया जाएगा। वैसे यह तय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को एक दफा फिर से राज्यसभा के लिए चुनकर भेजा जाएगा, मगर पार्टी ने चुनाव समिति की बैठक बुलाकर इस पर मुहर लगाने की औपचारिकता करनी है। इसके लिए सोमवार रात आठ बजे पीटरहॉफ में चुनाव समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक पार्टी अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में होगी। इसी दिन भाजपा विधायक दल की बैठक भी होनी है, जिसके बाद चुनाव समिति की बैठक कर राज्यसभा सीट के लिए नाम फाइनल किया जाएगा। जगत प्रकाश नड्डा की राज्यसभा सीट खाली हो रही है, जिस पर उनको दोबारा से दिल्ली भेजने की तैयारी है। हालांकि अभी भाजपा ने नाम फाइनल नहीं किया है, परंतु नड्डा का नाम लगभग तय है। इससे पहले भी वह राज्यसभा के लिए हिमाचल से गए हैं और केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर तैनात हैं। ऐसे में हिमाचल के भाजपा नेता भी नहीं चाहते कि वह किसी दूसरे राज्य से दिल्ली जाएं। उनके केंद्रीय मंत्री रहते हिमाचल को भी बेहद लाभ है। ऐसे में अब चुनाव समिति मात्र औपचारिकता पूरी करेगी। राज्यसभा की सीट के लिए 23 मार्च को चुनाव होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग सोमवार को ही अधिसूचना भी जारी करेगा। यहां विधानसभा में भाजपा प्रचंड बहुमत में है, लिहाजा कांग्रेस किसी को आगे करे यह भी नहीं लगता, क्योंकि उसके पास विधायकों का आंकड़ा काफी कम है। अपने संख्या बल से वह चुनाव मैदान में नहीं उतर सकती। ऐसे में भाजपा की ओर से दिए जाने वाले नाम को सर्वसम्मति से ही दिल्ली भेजा जाएगा, ऐसा माना जा सकता है। इससे पहले भी ऐसा होता आया है। कांग्रेस के सत्ता में रहते उनके प्रत्याशी को सर्वसम्मति से भेजा जाता था और पिछली दफा जगत प्रकाश नड्डा के खिलाफ भी कांग्रेस ने किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया था। भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सोमवार को होटल पीटरहॉफ में रात आठ बजे चुनाव समिति के अध्यक्ष  सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में बुलाई गई है, जिसमें चुनाव समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

समिति ही लेगी फैसला

मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि चुनाव समिति की बैठक में ही नाम फाइनल होगा। भाजपा के पास फिलहाल कोई दूसरा नाम भी सामने नहीं है, मगर राजनीतिक समीकरण क्या बनते हैं, यह सोमवार को ही साफ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App