टायलट-पार्किंग की लगी डबल बोली

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

 शाहतलाई —पिछले वर्ष की तुलना में नगर पंचायत तलाई का शौचालय व पार्किंग के ठेके के लिए बोली दोगुनी लगी है। अंतिम बोली बालक राम निवासी बरोटी गंगलोह व सनराइज इंटरप्राइजेज ज्वालामुखी के बीच में रही। इस वर्ष शौचालय की बोली बालक राम ने अधिकतम तीन लाख 22 हजार रुपए की राशि की लगाई थी। यह शौचालय का ठेका 13 मार्च से लेकर 12 मार्च 2019 तक रहेगा। पिछले वर्ष यही ठेका एक लाख 61 हजार रुपए रहा था। ठेकेदार श्रद्धालुओं से शौच के पांच और नहाने के सात प्रति व्यक्ति वसूली करेगा। छडीहार के लिए अंतिम बोली ज्ञानचंद नयनादेवी निवासी के नाम रही, जो कि इस वर्ष दो लाख 45 हजार रुपए 30 जून 2018 तक समय अवधि रहेगी, जबकि पिछले वर्ष दो लाख 25 हजार रुपए एक वर्ष की समय अवधि के लिए हुआ था। वहीं, नगर पंचायत की निजी पार्किंग एक लाख 23 हजार की अधिकतम बोली दाता नरेश कुमार निवासी लठयाणी के नाम रही। यह ठेका 30 अप्रैल 2018 तक रहेगा, जिसमें पिछले वर्ष 60 हजार 500 में छूटा था। ठेकेदार द्वारा पार्किंग के लिए नगर पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क 24 घंटे के लिए वसूला जाएगा। स्कूटर 10, कार-जीप 40, ट्रक-बस 80 रुपए, जबकि मल्टी एक्सेल गाडि़यों से 100 की पर्ची काटी जाएगी। मेले के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों के लिए कोटेशन ठेकेदारों से मांगी गई थी, जिसमें चार निविदाएं  कार्यालय को प्राप्त हुई हैं। न्यूनतम राशि दो लाख 98 हजार रुपए की निविदा हरि केन  सिक्योरिटी एजेंसी  ज्वालाजी के ठेकेदार के नाम सफाई व्यवस्था का ठेका रहा, जबकि दूसरी निविदा सोमनाथ काला ठेकेदार की तीन लाख पांच हजार थी। ज्ञात रहे पिछले वर्ष यह ठेका 13 मार्च से 30 अप्रैल तक 3 लाख 50 हजार का हुआ था।  नगर पंचायत को इस वर्ष 52 हजार रुपए का फायदा हुआ है। इस मौके पर नगर पंचायत तलाई के अध्यक्ष बलदेव स्याल, उपाध्यक्ष बृजलाल, कनिष्ठ अभियंता संजय पठानिया, सीनियर वरिष्ठ क्लर्क विनोद ठाकुर, क्लर्क अनिल कुमार वात्स्यायन, ठेकेदार राजकुमार, विजय कुमार कौशल, रामकृष्ण शर्मा, नरेश शर्मा, बलदेव कुमार, रफीक मोहम्मद, अमित चड्ढा, केके शर्मा, विजय चौधरी, जोध सिंह, तरसेम राणा, काला सिंह, देवराज शर्मा, राजकुमार शर्मा  व हरीश शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App