टीजीटी की नौकरी को हो जाएं तैयार

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —कुल्लू उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत पूर्व सैनिक कोटे के आश्रितों के आरक्षित पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूर्व फौजी कोटे के सभी आश्रितों को प्रदेश में रिक्त चल रहे टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल के पदों पर अब भूतपूर्व सैनिकों की विवाहित लड़कियां भी आवेदन कर सकंेगी। भूतपूर्व सैनिकों के कोटे से जुड़े टैट पास बैचवाइज सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हंै। इसको लेकर अभ्यर्थी अपने आवेदन 12 अप्रैल, 2018 तक उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। टीजीटी के संबंधित पदों पर बैचवाइज काउंसिलिंग उपनिदेशक उच्च शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह 19, 20 और 21 अप्रैल में होना निश्चित हुई है। उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूची के अनुसार बुलावा पत्र जारी कर दिए हैं और उपरोक्त उम्मीदवारों के नाम किसी  कारणवश रोजगार कार्यालय की ओर से जारी न होने पर वे अभ्यर्थी भी अपने सभी दस्तावेजों को 12 अप्रैल तक कार्यालय में जमा करवा कर काउंसिलिंग में भाग ले सकते हंै। उक्त काउंसिलिंग में मेडिकल के 132 ओपन पदों पर भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू कुलवंत सिंह पठानिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन पदों में टीजीटी आर्ट्स के 125 पद और टीजीटी नॉन मेडिकल के 96 पद सहित टीजीटी मेडिकल के 40 पद भरे जाएंगे। ये सभी पद विभिन्न श्रेणियों के अनुसार बैचवाइज भरे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App