ट्रैफिक जाम में फंस रहे मां के भक्त

By: Mar 30th, 2018 12:05 am

भरवाईं – धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मां के दरबार मे चहल-पहल बनी हुई है। अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु अपनी गाडि़या लेकर चिंतपूर्णी मंदिर माथा टेकने पहुंच रहे हैं। लेकिन चिंतपूर्णी में पिछले कुछ समय से ट्रैफिक समस्या सबसे गभीरं समस्या बनी हुई है। सबसे ज्यादा दिक्कत तलवाड़ा बाइपास व शंभू बैरियर के पास आ रही है। जहां भीड़ वाले दिन सड़क के दोनों ओर श्रद्धालु अपनी गाडि़यों को खड़ा करके मंदिर माथा टेकने चले जाते हैं। तलवाड़ा बाइपास पर सड़क के दोनों ओर इन खड़ी गाडि़यों की बजह से सारा ट्रैफिक सिस्टम खराब हो जाता है। जाम लगने के कारण जहां रूट की बसें घंटो जाम में फंस जाती हैं। वहीं, साथ लगते गावों में घरों को जाने वाले स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय पुलिस ट्रैफिक सुधार को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। इसे लेकर बैठकें भी की जा रही हैं, लेकिन तलवाड़ा बाइपास पर ट्रैफिक जाम की समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। मात्र कुछ गाडि़यों के चालान कर पुलिस खानापूर्ति करती नजर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर यह भी देखने में आ रहा है कि एडीबी व मंदिर सहयोग द्वारा बना करोड़ों की पार्किंग कॉंपलेक्स के बावजूद यहां पार्किंग में गाडि़यों को खड़ा न करवाने की बजाए तलवाड़ा बाईपास पर भेज दिया जाता है। तो मंदिर न्यास द्वारा करोड़ों की पार्किंग पर व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस पर पैसे खर्चने का क्या औचित्य है। पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रशासन के बीच आपसी तालमेल की कमी दिख रही है। हालांकि शंभू बैरियर पर गाडि़यों की पार्किंग के लिए न्यास द्वारा जमीन खरीदने के लिए प्रयास भी किए गए थे। लेकिन मंदिर न्यास के यह प्रयास भी पिछले काफी समय फाइलों में ही धूल फांक रहे हैं। उधर, इस बारे मंदिर ट्रस्टी व छपरोह के प्रधान नरेंद्र कालिया ने बताया कि नए पार्किंग को न्यास ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेलों से पहले खोला हुआ है। अगर इसके बाद भी गाडि़यां तलवाड़ा बाइपास सड़क पर खड़ी हो रही हैं तो पार्किंग में गाडि़यों को खड़ा करवाने को लेकर मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए। वहीं, मंदिर अधिकारी प्रेमलाल शर्मा ने कहा कि नई बनी पार्किंग में श्रद्धालुओं की गाडि़यों को पार्क करवाना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। मंदिर प्रशासन ने पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए 30 होमगार्ड जवानों का जिम्मा सौंपा हुआ है। उधर, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस सड़क पर खड़े वाहनों के चालान करती है। तलवाड़ा बाइपास पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App