ठगा सा कर रहे महसूस

By: Mar 15th, 2018 12:05 am

 करसोग—उपमंडल मुख्यालय करसोग में पोलीटेक्नीक कालेज खोलने संबंधी अधिसूचना गत वर्ष चार अक्तूबर 2017 को की गई तथा करसोग के पोलीटेक्नीक कालेज को डिनोटिफाई करने वाली अधिसूचना 12 मार्च को जारी कर दी गई। इसको लेकर करसोग के लोग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने विपक्षी दल कांग्रेस के हाथ ऐसा मुद्दा पकड़ा दिया है, जिस पर विरोध के लिए अनेक दल एक साथ जुटना शुरू हो चुके हैं।  करसोग उपमंडल मुख्यालय करसोग के बरल में पोलीटेक्नीक कालेज खोलने वाली अधिसूचना जारी होने के बाद विधानसभा के हजारों लोग जहां उम्मीद लगाए बैठे थे कि जल्द ही पोलीटेक्नीक कालेज मूर्त रूप लेने के लिए आगे बढ़ेगा वहीं, लगभग पांच महीनों के बाद करसोग के लोगों से पोलीटेक्नीक कालेज छीन लिए जाने वाली अधिसूचना को लेकर लोग निराश हैं, व गुस्से में हैं। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान, भनेरा पंचायत के पूर्व प्रधान मेहर सिंह खुखलिया, कामरेड नेता व अधिवक्ता गोपाल कृष्ण, सेवानिवृत्त कैप्टन चेतराम ठाकुर, समाजसेवी पूरनचंद कौंडल आदि अनेक लोगों ने बुधवार को ही संघर्ष का बिगुल बजाते हुए कहा कि सरकार द्वारा करसोग को मिले हुए पालीटेक्नीक कालेज को रद्द करने वाली अधिसूचना पर जनभावनाओं को लेकर गौर नहीं किया तो ग्रामीण लोग सड़कों पर उतरने में कोई देरी नहीं करेंगे।  इस बारे उपनिदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर लेखराज राणा ने कहा कि उन्हें भी आज पता चला है कि करसोग का पोलीटेक्नीक कालेज खोलने वाली अधिसूचना डिनोटिफाई हुई है, जिसमें मुख्य कारण इस कालेज के लिए पद स्वीकृत नहीं किए हुए थे तथा पोलीटेक्नीक कालेज करसोग में खेलने के लिए भूमि तबादला भी नहीं हुआ था। सरकार के जो आदेश हैं उनकी पालना की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App