डलहौजी आइए…और आराम से घूमिए

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

 डलहौजी — डीएसपी डलहौजी डा. साहिल अरोड़ा ने कहा है कि आगामी पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक समेत कानून व सुरक्षा को बेहतर रखने की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। उन्होंने कहा कि डलहौजी में पर्यटन सीजन के दौरान यातायात समस्या रहती है, जिसके मददेनजर बीट सिस्टम लागू किया जाएगा। इस सिस्टम से यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वह बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी में पहली अप्रैल से वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू किया जा रहा है और यह व्यवस्था साल भर चलेगी। वन-वे व्यवस्था के तहत डलहौजी में पिछले वर्ष की भांति ही स्थानीय बस अड्डा से सुभाष चौक होते हुए गांधी चौक तक गाडि़यां जाएंगी। गांधी चौक से गुरु नानक पब्लिक स्कूल होते हुए बस अड्डा आएंगी। सुभाष चौक से कोर्ट रोड होते हुए पतरैनी से सुभाष चौक तक वन-वे रहेगा वहीं कान्वेंट स्कूल के नीचे सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। यहां पर पार्क होने वाले गाडि़यों के चालान किए जाएंगे। पर्यटक बसें स्थानीय बस अड्डा से आगे प्रतिबंधित रहेगी। गांधी चौक से बलेरा रोड पर सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। गांधी चौक से खजियार रोड पर होटल जसप्रीत तक नो पार्किंग जोन रहेगा। सड़कों के किनारे निर्माण कार्य सामग्री दिन के समय रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पानी के टैंकर सुबह सात से दस बजे तक और दोपहर दो से रात नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा पर्यटन सीजन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर खास नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि नशाखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए भी पुलिस गंभीर है। युवा वर्ग नशाखोरी की जकड़ में आ रहा है, जो कि चिंताजनक है। इससे समाज में अपराध में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इस सामजिक समस्या के निवारण के लिए नशाखोरी को जड़ से खत्म करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App