डाटा चोरी पर खुद फंसी कांग्रेस

By: Mar 27th, 2018 12:06 am

अपना ऐप हटाया; भाजपा ने पूछा, क्या छिपाने की हो रही कोशिश

नई दिल्ली— डाटा लीक के आरोपों पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान जारी है। सोमवार सुबह भाजपा द्वारा डाटा लीक के गंभीर आरोप लगाने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस बैकफुट पर नजर आई। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने प्ले स्टोर से अपना ऐप हटा लिया है। इससे पहले भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी अपने आधिकारिक ऐप और वेबसाइट्स के जरिए डाटा सिंगापुर में विदेशी कंपनियों को दे रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी सिंगापुर के दौरे से लौटे हैं। अब कांग्रेस के ऐप डिलीट करने के बाद भाजपा ने उसकी मंशा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के ऐप हटाने के बाद अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इन्होंने गुजरात चुनाव में भी लोगों के डाटा चोरी कर चुनावी रणनीति बनाई और अब कर्नाटक में भी यही किया जा रहा है। उधर, डाटा लीक के आरोपों पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि भाजपा के आईटी सैल प्रमुख को इस पर प्रतिक्रिया देनी ही चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और आधारहीन आरोपों पर तथ्यों के साथ जवाब देना चाहिए। भाजपा आईटी सैल फिलहाल सिर्फ पलटवार कर रहे हैं। इससे कौन सा उद्देश्य सिद्ध होगा? बता दें कि फ्रांस की रिसर्चर हैकर ऐल्डरसन ने पहले नरेंद्र मोदी ऐप और फिर कांग्रेस की वेबसाइट्स के जरिए डाटा चोरी होने की बात कही थी। बता दें कि दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने एक-दूसरे पर जनता की जानकारियों को बिना उन्हें बताए शेयर करने के आरोप लगाए हैं। एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर नमो ऐप के सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। भाजपा ने वैसे तो कुछ देर में ही पलटवार कर दिया था, पर उसी स्टाइल में पार्टी की ओर से पूरी रिसर्च के साथ सोमवार सुबह ट्वीट किया गया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के ऐप से जनता की जानकारी सिंगापुर भेजी जा रही है।

ट्विटर पर बड़े नेताओं में छिड़ी जंग

मोदी का नमो ऐप गोपनीय रूप से ऑडियो, वीडियो तथा आपके मित्रों एवं परिवार के संपर्क रिकार्ड कर रहा है और जीपीएस के जरिए आपके पते-ठिकाने को जान रहा है। वह बिग बॉस है, जो भारतीयों की जासूसी करना चाहता है

राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

राहुल गांधी जी, लगता है कि आप जो कहते हैं, उसके विपरीत आपकी टीम काम करती है। नमो ऐप को डिलीट करने के बजाए उन्होंने कांग्रेस ऐप को डिलीट कर दिया है। राहुल गांधी जी छोटा भीम भी जानता है कि ऐप पर सामान्य रूप से मांगी गई अनुमति का मतलब जासूसी नहीं होता

स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App