डिफाल्टरों की बिजली काटी

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

हमीरपुर —बिजली बोर्ड हमीरपुर ने इस बार सैकड़ों डिफाल्टर उपभोक्ताओं की बिजली काट दी है। करीब 15 लाख रुपए की रिकवरी के लिए विद्युत के दो अनुभागों में यह कार्रवाई की गई है। बिजली बोर्ड ने 568 डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है। विद्युत अनुभाग एक के तहत 143 तथा विद्युत अनुभाग दो के तहत 425 डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई हुई। बिजली कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ता भागकर बोर्ड के कार्यालय पहुंचे। यहां पेनल्टी का भुगतान करने के बाद कुछ के बिजली कनेक्शन बहाल कर दिए गए हैं, जबकि अन्य के बहाल किए जा रहे हैं। बोर्ड की कार्रवाई से डिफाल्टरों में हड़कंप मच गया है। महज 20 दिन में ही बोर्ड ने डिफाल्टरों की सूची तैयार कार्रवाई को भी अंजाम दे दिया। बोर्ड ने रिकवरी के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया था। इसके चलते तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की गई है। रातें अंधेरे में काटने को मजबूर लोग बकाया राशि चुकाने के लिए बोर्ड के कार्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी भी करीब 100 उपभोक्ता बोर्ड की राडार में हैं। इनकी बिजली भी जल्द ही कट जाएगी। चरणबद्ध तरीके से शुरू किए गए अभियान में बोर्ड ने लाखों रुपए की रिकवरी भी कर ली है। फिलहाल बोर्ड की हर माह हो रही कार्रवाई से डिफाल्टरों में बोर्ड को खौफ भी पैदा हो गया है। बताते चलें कि बिजली बोर्ड हमीरपुर के तहत विद्युत अनुभाग दो ने मार्च की शुरुआत में ही 500 डिफाल्टरों की सूची तैयार कर ली थी। वहीं, अनुभाग एक के तहत 143 उपभोक्ता बोर्ड के डिफाल्टर घोषित किए गए। डिफाल्टरों ने विद्युत अनुभाग दो के करीब 12 लाख तथा अनुभाग एक के करीब अढ़ाई लाख रुपए पर कुंडली मार ली थी। कई बार अवगत करवाने के बाद बोर्ड को वकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इस पर बोर्ड ने इनके कनेक्शन काटने का मन बनाया। डिफाल्टरों की सूची तैयार कर संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को सौंपी गई। लिस्ट जारी होने पर कनिष्ठ अभियंताओं ने कार्रवाई की है। 20 दिन में 568 डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काटकर करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए की राशि प्राप्त की गई है। वहीं, बचे हुए 10 दिन में बोर्ड 100 और डिफाल्टरों की बिजली काट देगा। इसके लिए अभियान चल रहा है। विद्युत अनुभाग एक के सहायक अभियंता सुदर्शन कुमार ने बताया कि इस बार 143 डिफाल्टरों की सूची तैयार की गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App