तलाई में चरस के चार आरोपी धरे

By: Mar 9th, 2018 12:05 am

शाहतलाई – थाना तलाई पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चार लोगों को आठ ग्राम चरस रखने के मामले में गाड़ी सहित हिरासत में लिया है। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बरड़ सुन्हानी सड़क पर गाडि़़यों की चैकिंग के लिए रूटीन में नाका लगा रखा था। रात्रि चैकिंग पर जब एक कार को रोका गया तो तलाशी करने पर उसमें आठ ग्राम चरस मौके पर पुलिस ने गाड़ी से बरामद की। पुलिस ने जब इस संबंध में गाड़ी में बैठे चारों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने चारों व्यक्तियों के खिलाफ  नशीले पदार्थ एवं मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर चारों ही व्यक्तियों को नशीले पदार्थ अधिनियम रखने के जुर्म में हिरासत में कर लिया। इनमें अशोक कुमार, सर्वप्रिया, शुभम कुमार व निशांत को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App