ताइक्वांडो में एचपीयू की छात्रा ने झटका ब्रांज मेडल

By: Mar 3rd, 2018 12:07 am

शिमला  – ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप मैन एंड वूमन का आयोजन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के  तत्त्वावधान में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, पंजाब के इंडोर स्टेडियम में 16 से 23 फरवरी तक चली। इस चैंपियनशीप में इवनिंग कालेज शिमला एमए द्वितीय सेमेस्टर की मधु ठाकुर ने अपने भार-वर्गों की अन्य खिलाडि़यों को अंडर-62 किलोग्राम भार-वर्ग में कड़ी टक्कर देते हुए हिमाचल को ब्रांज मेडल (कांस्य पदक) जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।  ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश  की  लगभग 127 यूनिवर्सिटियों के  प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी समरहिल की सीनियर छात्र-छात्रा ताइक्वांडो खिलाडि़यों की टीम ने भी अपनी श्रेणी के अनुसार विभिन्न भार-वर्गों में भाग लिया, जिसमें मधु ठाकुर ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए  प्रदेश विवि को कांस्य पदक दिलवाया। मधु ठाकुर हिमाचल प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा भी पंजीकृत खिलाड़ी हैं और ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलती है। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की लक्ष्मी मुथलियार ने बतौर कोच वुमन टीम का प्रतिनिधित्व किया और खिलाड़ी को  ब्रांज मेडल जितवा कर अपने विभाग का भी नाम ऊंचा किया। निदेशक शारीरिक शिक्षा, एचपी यूनिवर्सिटी द्वारा इस उद्देश्य के लिए नियुक्त बतौर टीम कोच लक्ष्मी ने इन खिलाडि़यों को कोचिंग भी प्रदान की थी। लक्ष्मी प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की तकनीकी निदेशक भी हैं। पदक पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश में आधुनिक ताइक्वांडो के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंतरराट्रीय रैफरी और एनआईएस व प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के मुख्य तकनीकी निदेशक विनोद कुमार ने विजेता को बधाई दी एवं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में टीम भेजने पर निदेशक शारीरिक शिक्षा, एचपी यूनिवर्सिटी का आभार जताया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App