तेलंगाना में पैसा कमाना सीख रही कुल्लू की नारी

By: Mar 25th, 2018 12:03 am

प्रदेश भर से विशेष प्रशिक्षण के लिए सौ सिलेक्ट

भुंतर— जिला कुल्लू सहित प्रदेश भर की सौ महिलाएं तेलंगाना की महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों से आय बढ़ाने के गुर सीख रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। छह दिवसीय टे्रनिंग में महिलाओं को तेलंगाना के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करवाया जा रहा है, तो उनके द्वारा अपनाई जा रही तकनीकों के बारे में भी बताया जा रहा है। महिलाओं ने दूरभाष पर बताया कि शनिवार को यह समूह तेलंगाना के वरंगल जिला के इलकुर्ती गांव में प्रशिक्षण के लिए पहुंची और स्थानीय महिलाओं के साथ विचार साझा किए। अधिकारियों के अनुसार इस ट्र्र्रेनिंग में जो भी प्रशिक्षण इन्हें दिया जा रहा है, उसी के आधार पर महिलाओं को छोटे-छोटे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे वे अपनी आमदनी बढ़़ा सकें। शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। कुल्लू की कृष्णा देवी, शकुंतला देवी, दुर्गी देवी व बीना देवी आदि ने कहा कि इस ट्रेनिंग से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। समाज सेवी ट्रेनर कृष्णा ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं के साथ कई प्रकार का भेदभाव किया जाता है और उन्हें घर के कामकाज में बांध दिया जाता है। गरीब परिवार की महिला किसी भी परिस्थिति में परिवार को चलाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाती है, लेकिन फिर भी परिवार व समाज के दबाव में रहती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रोजगार आजीविका मिशन के अंतर्गत तेलंगाना में लगे ट्रेनिंग शिविर में महिला उत्थान व आत्मनिर्भर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारियों के अनुसार सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आजीविका बढ़ाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेलंगाना में टिप्स मिल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App