थाने पहुंची भोरंज के दो नेताओं की कलह

By: Mar 24th, 2018 12:01 am

भोरंज— उपमंडल भोरंज के दो नेताओं की कलह थाने पहुंच गई है। भोरंज के उपचुनावों में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी रहीं व अब कांग्रेस पार्टी से निष्कासित महिला नेत्री प्रोमिला देवी और भोरंज से ही कांग्रेस के आम चुनावों के उम्मीदवार सुरेश कुमार की जुबानी जंग ने अब कानूनी लड़ाई का रूप अख्तियार कर लिया है। इसी कड़ी में प्रोमिला ने शुक्रवार को सुरेश के खिलाफ भोरंज पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायत में लिखा है कि उन्हें हर मंच पर बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि उन पर सुरेश कुमार ने जनता के बीच व सोशल मीडिया में झूठे आरोप लगाए हैं। इस बारे कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार ने कहा कि पुलिस में शिकायत करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा, उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए। वहीं एसएचओ राजीव लखनपाल ने बताया कि शिकायत के विवरण से मामला संज्ञा अपराध का होना पाया गया है तथा नियम अनुसार शिकायत पत्र को डेली डायरी में चढ़ाकर उक्त शिकायतकर्ता को समझाया गया कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं, बल्कि न्यायालय का है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App