दरकाली बस दुर्घटना में ठेकेदार पर एफआईआर

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

सड़क पर बेतरतीब पत्थर फेंकने से हुई दुर्घटना, मामला दर्ज

रामपुर बुशहर – बुधवार शाम रामपुर से दरकाली जा रही एचआरटीसी की बस के सियारला में हादसाग्रस्त होने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस एचआरटीसी के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने में भी जुट गई है। पुलिस इस हादसे की हर पहलू से छानबीन करने में जुटी हुई है। सियारला में हुई सड़क दुर्घटना में साफ तौर पर दरकाली सड़क को दुरुस्त कर रहे ठेकेदार की गलती सामने आई है। यानी ठेकेदार की लापरवाही ने कई लोगों को गहरे जख्म दिए हैं। उपतहसील तकलेच के सियारला में जहां हादसा पेश आया वहां लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत का कार्य चलाया जा रहा है। सड़क दुरुस्त करने में जुटे ठेकेदार ने सड़क के बाईं ओर पत्थरों का बेतरतीब तरीके से ढेर लगा रखा था और करीब शाम पांच बजे जब निगम की ओवरलोड बस इस जगह पहुंची तो चालक ने अचानक बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में बस के परखचे उड़ गए। गनीमत यह रही कि यहां पास में सेब का बागीचा होने के कारण सेब के पेड़ से बस रुक गई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के घायलों का उपचार करवाने के लिए देर रात तक स्थानीय लोग, प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटे रहे। एसडीएम रामपुर डा. निपुण जिंदल ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके पर पहुंचकर नाप-नपाई भी की। उन्होंने पुलिस को ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की बात कही। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इस हादसे का सही मायने में जिम्मेदार कौन है। हादसे के समय सड़क पर पत्थरों को बेतरतीब तरीके से फेंका गया था और इस स्थान पर कीचड़ होने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। ओवरलोड बस होने के चलते परिवहन निगम प्रबंधन की नाकामी भी इस हादसे में सामने आ रही है। उधर, डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सड़क हादसे के लिए सड़क पर कार्य करने में जुटे ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से कार्य करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 337, 336 और 304 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस बस में ओवरलोडिंग को देखते परिवहन निगम के खिलाफ भी चार्जशीट तैयार कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App