दसवीं बोर्ड परीक्षा में विराट पर सवाल

By: Mar 16th, 2018 12:07 am

कोलकाता — भारतीय स्टार कप्तान विराट कोहली अपने खेल के लिए ही नहीं व्यक्तित्व के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं। देश के युवाओं के लिए आदर्श खिलाड़ी पर पश्चिम बंगाल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी दस नंबर का अहम सवाल पूछा गया। विराट  अपने खेल के साथ फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं और युवाओं के लिए उन्हें आदर्श माना जाता है। भारतीय क्रिकेटर पर पश्चिम बंगाल की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर में अहम सवाल पूछा गया तो सब हैरान रह गए। टीवी पर अकसर विराट को देखने वाले छात्रों के लिए यह काफी चौंकाने वाला रहा, लेकिन उनके लिए साथ ही यह पेपर में दस नंबर का अहम सवाल भी था। इस सवाल में विराट पर एक संक्षिप्त प्रोफाइल लिखने के लिए कहा गया था। विराट पर इस सवाल को लेकर कई छात्रों ने हैरानी के साथ खुशी भी जताई।

कोहली के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

नई दिल्ली— साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल हैरिस ने कागिसो रबाडा और स्टीव स्मिथ के बीच हुए विवाद में अब विराट कोहली का नाम घसीटा है। हैरिस ने कहा कि है कि भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली ने ‘विदूषक की तरह व्यवहार’ किया, लेकिन इसके बावजूद आईसीसी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की। साउथ अफ्रीका के लिए 37 टेस्ट मैच खेलने वाले हैरिस ने आईसीसी के नियमों की अवहेलना के बाद कागिसो रबाडा पर लगे दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद यह बात कही। आरोप को मानने से इनकार के बाद अनुशासनात्मक सुनवाई में उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और 3 डिमेरिट अंक दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App