दुग्ध उत्पादन से जुड़े लोगों के उत्थान को हों गंभीर प्रयास

By: Mar 1st, 2018 12:09 am

चंबा —दुग्ध उत्पादन से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए सरकार की ओर से गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए, क्योंकि इस व्यावसाय से जुड़े लोगों को कई वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी भी इस व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ नहीं कर पाए हैं। बुधवार को इसी तरह का मुद्दा चंबा रिडिस्कवर मंच यानी चंबा जनमत निर्माण अभियान पर आयोजित चाय पे चर्चा के दौरान उठा। मंच का हिस्सा बने मोहम्मद रफी, अब्दुला, मूसा, याकूब, लाल हुसैन, सायरा, नूरबीबी, शीना बेगम, सैह बीबी, खतीजा व हुसनबानो ने बताया कि जिले में यूं तो दुग्ध उत्पादन से सभी तरह के वर्ग के लोग जुड़े हैं, लेकिन खासकर गुज्जर समुदाय के लोगों की तो आजीविका ही इसी व्यवसाय के तहत चलती है। पर हैरानी की बात है कि अन्य व्यावसाय से जुड़े लोग तो काफी तरक्की कर बैठे हैं, लेकिन इस व्यवसाय से जुड़े लोग आज तक अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ नहीं कर पाए हैं। सरकार को इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए कुछ ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि इस व्यावसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकें। हाल फिलहाल इस व्यवसाय से जुड़े दूध और पनीर खुद दुकानों में जाकर बेचते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को उनकी मेहनत के हिसाब से दूध और पनीर की कीमत वसूल नहीं हो पा रही, जबकि मार्केट में बिकने वाले पनीर और दूध से कहीं अच्छी क्वालिटी युक्त दूध जिले के दुग्ध उत्पादन से जुड़े लोगों के दूध और पनीर हैं। उधर, जनमत अभियान के सहयोगी विकास उर्फ  विक्की ने भी दुग्ध उत्पादन से जुड़े लोगों के बुधवार को महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने की पुष्टि करते हुए बताया कि दुग्ध उत्पादन से जुड़े लोगों की इस जायज मांग को सरकार के नुमाईंदों के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App