दुर्घटना होगी…तो जिम्मेदार कौन होगा

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —लोक निर्माण विभाग की सुस्ती मंडी और कुल्लू जिला के हजारों लोगों पर भारी पड़ रही है। इन दो जिलों के लोगों को आनी जाने के लिए वाया कोटलु 21 किलोमीटर और वाया तिहनी 18 किलोमीटर कच्ची सड़क पर सफर करना पड़ रहा है। सवाल यह उठता है कि यदि इस कच्ची सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? गौर रहे कि लुहरी छाऊंटी राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि कछुआ गति से हो रहा है। ऐसे में एनएच 305 के निर्माण कार्य होने से आनी आने जाने वाले सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। आउटर सिराज की दो जिलों के हजारों बाशिंदों को सड़क मार्ग बंद होने के कारण भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि जिलाधीश कुल्लु ने लूहरी से छाऊंटी तक की सड़क पर गाडि़यां चलाने के लिए बंद करने के आदेश तो ठेकेदार को दे दिए लेकिन उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जांच पड़ताल करने के आदेश नहीं दिए कि दो महीनों में ठेकेदार ने कितनी मशीनरी व मजदूर लगाए हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा नेता ठाकुर दिलसुख ने कहा कि उक्त सड़क मार्ग के बंद होने से मंडी, कुल्लू, करसोग, बंजार, आनी और मनाली के लोगों को रामपुर, किन्नौर और कुमारसैन सहित अन्य क्षेत्रों को आने जाने के लिए अधिक समय, पैसा और परेशानियों का सामना कना पड़ रहा है। वहीं वाया कोटलू व तिहनी कच्ची सड़क पर टैक्सी वाले भी लोगों से डबल किराया वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। यदि ऐसे ही यह कार्य होता रहा तो आगामी दो वषर्ोें तक लोगों को परेशानियां उठानी के लिए विवश होना पड़ेगा। वहीं इस कच्ची सड़क पर हमेशा दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उक्त सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App