दो महीने से नहीं मिली पेंशन

By: Mar 5th, 2018 12:01 am

एचआरटीसी के पूर्व कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री से लगाई राहत को गुहार

धर्मशाला – हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पिछले दो माह से पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है। इसको लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संगठन ने निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन का कहना है कि समय पर पेंशन का भुगतान न होने से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने परिवहन मंत्री से हर माह समय पर तथा पिछले दो माह की पेंशन का जल्द भुगतान करने की मांग की है। हिमाचल परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संगठन के महासचिव रघुवीर सिंह ने कहा कि निगम की आय बढ़ाने की बात कही जा रही है, लेकिन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम द्वारा पूर्व में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की अनदेखी की गई तथा सरकार बदलने के बाद भी पेंशनर्ज की समस्याएं हल नहीं हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी तथा फरवरी की पेंशन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने परिवहन मंत्री से मांग की है कि निगम के रिटायर कर्मियों की पेंशन के भुगतान के लिए उचित व्यवस्था की जाए तथा पिछले दो माह से पेंडिंग पेंशन की अदायगी भी जल्द की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App