धर्मशाला में डाक्टरों को इनाम

By: Mar 26th, 2018 12:01 am

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में कार्य करने पर पुरस्कृत

धर्मशाला – प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के तहत बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। रविवार को हिमाचल इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डाक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुरिंद्र ठाकुर ने शामनगर में आयोजित एसोसिएशन की मासिक बैठक में इस पद्धति के विषय में जानकारी दी। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता देने के लिए एक कमेटी का गठन किया है, वहीं राजस्थान सरकार इस दिशा में पहले ही कदम उठाते हुए विधानसभा में प्रस्ताव पास कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी पद्धति में असाध्य रोगों का उपचार भी संभव है। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी 100 वर्ष पुरानी चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे प्रैक्टिस करते हुए इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के प्रचार-प्रचार में जुटे रहें। इस पद्धति से विभिन्न बीमारियों का सस्ता व सुलभ इलाज किया जा सकता है। एसोसिएशन की मासिक बैठक के दौरान इलेक्ट्रोहोम्योपैथी में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इससे पहले इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के अविष्कारक काउंट सीजर मैट्टी की प्रतिमा पर माला अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

21 अप्रैल को बैठक

प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि हर माह एसोसिएशन की बैठक आखिरी रविवार को आयोजित की जाती है, लेकिन अप्रैल में आखिरी रविवार को एसोसिएशन के आवश्यक कार्यों के चलते मासिक बैठक 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App