नए नियमों के तहत होगी शिक्षक भर्ती

By: Mar 19th, 2018 12:01 am

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यूजीसी के निर्देशों के अनुसार तैयार करेगा नया रोस्टर

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के कालेजों में शिक्षक भर्ती नई रोस्टर प्रणाली के तहत ही की जाएगी। एचपीयू की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए नया रोस्टर नए नियमों पर तैयार किया जाएगा। इस रोस्टर को प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के तहत तैयार किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से देश भर के विश्वविद्यालयों सहित कालेजों में शिक्षक भर्ती के लिए नई रोस्टर प्रणाली तैयार की है। यूजीसी ने इसी रोस्टर प्रणाली को अपनाने के निर्देश सभी कालेजों और विश्वविद्यालयों को जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को भी आयोग का पत्र प्राप्त हुआ है। अब इस पत्र में दिए गए निर्देशों के आधार पर ही एचपीयू शिक्षकों की भर्ती के लिए रोस्टर तैयार करेगा।  नए रोस्टर में खास बात यह है कि अलग-अलग विभागों के लिए विषयवार रोस्टर बनाया जाएगा। इसके तहत प्रोफेसर, सह-प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर की भर्ती में यह रोस्टर लागू किया जाएगा। अभी तक विश्वविद्यालय केवल एसोसिएशन प्रोफेसर के लिए ही एंट्री प्वाइंट पर रोस्टर लागू कर रहा था, लेकिन अब सभी पदों पर यह रोस्टर लागू होगा।  रोस्टर तैयार कर इसे लागू करने के लिए एक माह का समय शिक्षण संस्थानों को यूजीसी की ओर से दिया गया है। रोस्टर तैयार कर इसे लागू करने की जानकारी विश्वविद्यालय को आयोग को देनी होगी। एचपीयू कुलसचिव प्रो. एसएस नारटा ने माना है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से नया रोस्टर विषय और विभाग के अनुसार शिक्षकों के तय पदों पर लागू करने के निर्देश मिले हैं। निर्देशों के तहत विवि प्रक्रिया को पूरा करेगा। विश्वविद्यालय ने अभी स्थायी कुलपति की तैनाती के बाद विभागों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी करनी है। 200 के करीब पद विभागों में भरे जाने हैं। ऐसे में इन पदों को भरने में नई रोस्टर प्रणाली लागू होगी। हालांकि यूजीसी के इस नए रोस्टर का कई बाहरी विश्वविद्यालयों में विरोध भी होने लगा है।

कम सीटों से आरक्षित वर्गों पर गाज

नई रोस्टर प्रणाली में जिन विभागों और विषयों में कम शिक्षकों के पद रिक्त होंगे, वहां रोस्टर लागू होने से आरक्षित वर्गों की सीटें कम हो जाएंगी। ऐसे में विश्वविद्यालय में नई रोस्टर प्रणाली का असर भी होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App