नन्हे-मुन्नों का हुआ जोरदार स्वागत

By: Mar 9th, 2018 12:05 am

मनाली  – डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में गुरूवार को एलकेजी और यूकेजी कक्षाओ के नन्हें – मुन्नों स्वागत पूर्ण प्रोत्साहन के साथ किया गया। सर्वप्रथम शिशु-वाटिका में प्रवेश करते ही बच्चों का उनके अभिभावकों के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया तथा बच्चों को छोटे -छोटे उपहार दिए गए। तदोपरांत विद्यालय परिसर में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने यज्ञ में आहुतियां डाली। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर  महिला अविभावकों तथा महिला अध्यापिकाओं को बधाई दी। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से पांचवीं के छात्रों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर कौलाज निर्माण तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया तथा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिए गए। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता और अध्यापक का सामजस्य होना बहुत आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम के दौरान  दोपहर बाद विद्यालय में अग्निशमन विभाग की ओर से आए अधिकारियों कमल स्वरूप, कर्म सिंह और अन्य सदस्य  शमशेर सिंह, शेर सिंह, चंद्र किरण ने आग और भूकंप से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की। आग और भूकंप के बचाव के प्रत्येक उपकरणों को उपयोग करने का प्रदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App