नवरात्र को मंदिर प्रशासन तैयार

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

 नयनादेवी —उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थस्थल श्रीनयनादेवी जी में आज से आस्था सैलाब उमड़ेगा। चैत्र मास के नवरात्र के सुअवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी लाखों की संख्या में मां के चरणों में आस्थाएं नतमस्तक होंगी। मंदिर प्रशासन नगर परिषद प्रशासन तथा जिला प्रशासन ने अपना अपना जिम्मा संभाल लिया है। 18 से 27 मार्च तक चलने वाले इन नवरात्र में पूरा नयना देवी नगर क्षेत्र एक दुल्हन की तरह सज गया है। सुहावने मौसम तथा ठंडी हवा के झोंको के साथ-साथ कल से मेलों का आगाज हो रहा है। इस बार भी नयनादेवी को नौ सेक्टरों में बांटा गया तथा लगभग 350 सुरक्षा कर्मचारियों को नयनादेवी में यात्रियों की सुरक्षा हेतु चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए है। क्षेत्र के चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी एवं दूधिया रोशनी से मां के मंदिर को चार चांद लग रहे हैं। मंदिर से चारों ओर दिखाई दे रही जल की धाराएं देख करहर श्रद्धालु के मन में एक अध्यात्मिक कशिश छा रही है। इन नवरात्र के लिए नयनादेवी के एसडीएम अनिल चौहान को मेला अधिकारी तथा डीएसपी अनिल शर्मा को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्ष में लगने वाले इन नवरात्र में लंगर परोसने वाले यात्रियों की श्रद्धा देखते ही बनती है तथा इस बार भी तरह तरह के व्यंजनों से यात्रियों को मोहने की होड़ लगेगी। उधर, मंदिर अध्यक्ष एवं मेला अधिकारी अनिल चौहान ने बताया कि मंदिर में 120 अस्थायी कर्मचारियों का चयन किया गया है तथा हर कर्मचारी को यात्रियों की श्रद्वा व भावना का ध्यान रखना एवं हर सुविधा प्रदान करने को कहा गया है। कोताही बरतने वाले कर्मचारी पर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर सुबह दो बजे खुलेगा तथा 12 बजे रात को बंद होगा। मंदिर के अंदर प्रसाद ले जाने पर तथा नारियल ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है तथा यात्रियों को पहली बार पांच एलईडी के माध्यम से सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी। उधर, नगर परिषद प्रशासन ने भी नवरात्र के लिए पूरी तैयारी कर ली है कि नगर में सफाई व्यवस्था हेतु इस बार 30 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रखे गए हैं, जो कि समय समय पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App