नशा माफिया के आए बुरे दिन

By: Mar 10th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —जिला में बढ़ रहे क्राइम और नशे के कारोबार को रोकने के लिए पब्लिक पुलिस एसोसिएशन अहम भूमिका निभाएगी। पब्लिक पुलिस एसोसिएशन हमीरपुर की जिला स्तरीय बैठक एसपी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रधान रमेश कुमार मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने की। इस अवसर पर एएसपी बलवीर सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान जिला में विभिन्न गतिविधियों पर पीपीए द्वारा भी नजर रखे जाने पर चर्चा की गई। जिला में नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति तैयार की गई। पीपीए की बैठक लंबे समय के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ होने पर यातायात व्यवस्था के साथ जिला में नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए खाका तैयार किया गया। पीपीए अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि पीपीए का क्राइम को रोकने के लिए  पिछले काफी सालों से अहम योगदान रहा है। आगे भी पुलिस के साथ तालमेल बना कर सभी सदस्य एक्टिव होकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ पीपीए के सदस्य भी दिन-रात चलने के लिए तैयार होंगे। वहीं एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने कहा कि एसोसिएशन के साथ पुलिस भी पूरा साथ देगी। क्राइम रोकने के साथ-साथ नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए काम किया जाएगा, साथ ही पीपीए के साथ तालमेल बनाकर कई मामलों ंको सुलझाने के लिए भी अहम काम होगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनीष पुरी, वरिष्ठ सदस्य नेक राम, मेहर सिंह, सुनील सिंह, एडवोकेट नवीन, महासचिव राजीव पुरी , संजीव  अरविंद्र सिंह, अजय पुरी, प्रेस सचिव जसवीर भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App